(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: देवदत्त पडिकल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया ट्रेड, LSG ने स्टार गेंदबाज़ का दिया बलिदान
LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल 2024 से पहले टीम में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से बल्लेबाज़ देवदत्त पडिकल को ट्रेड कर लिया है.
LSG And RR: आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग विंडो खुली हुई है. टीमें एक दूसरे से खिलाड़ियों के ट्रेड कर रही हैं. इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स से बाएं हाथ के बल्लेबाज़ देवदत्त पडिकल को ट्रेड कर लिया है. हालांकि लखनऊ ने उनकी जगह स्टार तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान का बलिदान दिया है. आवेश खान राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए हैं.
अब अगले सीज़न में देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ की टीम इस मूव से कितना फायदा उठा पाती है या फिर उन्हें इसस नुकसान होगा. पडिकल के लिए 2023 का आईपीएल कुछ खास नहीं गुज़रा था. उन्होंने टूर्नामेंट के 11 मैचों में 26.10 की औसत और 130.50 के स्ट्राइक रेट से 261 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे.
इससे पिछला यानी 2022 का आईपीएल तो पडकिल के लिए और भी खराब रहा था, जिसमें उन्होंने 17 मैचों में महज़ 22.11 की औसत और 122.86 की औसत से 376 रन स्कोर किए थे. राजस्थान ने पडिकल को 2023 में 7.75 करोड़ की कीमत में रिटेन किया था.
वहीं दूसरी ओर आवेश खान की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2023 में लखनऊ के लिए कुल 9 मुकाबले खेले थे, जिसमें 8 विकेट झटके थे. हालांकि उनकी इकॉनमी 9 के पार 9.75 की रही थी. लेकिन इससे पहले 2022 का आईपीएल आवेश खान के लिए बेहद ही शानदार गुज़रा था, जिसमें उन्होंने 13 मुकाबलों में 23.11 की औसत से 18 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 8.72 की इकॉनमी से रन खर्चे थे.
इतना ही नहीं, आवेश के पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का भी अनुभव है. वे भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 5 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. ऐसे में आवेश खान टूर्नामेंट के अगले सीज़न में राजस्थान रॉयल्स को फायदा पहुंचा सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आवेश राजस्थान के लिए क्या कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें...