IPL 2024 Eliminator: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. लिहाजा, दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स मिला, लेकिन संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, अब राजस्थान रॉयल्स को एलिमिनेटर खेलना होगा. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बराबर 17-17 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण सनराइजर्स हैदराबाद ने नंबर-2 पर फिनिश किया. जबकि राजस्थान रॉयल्स को तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा. अगर आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स जीतनें में कामयाब रहती तो फिर दूसरे नंबर पर फिनिश करती.
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच होगा एलिमिनेटर
दरअसल, पहले और दूसरे नंबर पर फिनिश करने वाली टीम के बीच क्वॉलीफायर खेला जाएगा. जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर में आमने-सामने होगी. अब राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. दोनों टीमें 22 मई को आमने-सामने होगी. इस मैच में जीतने वाली टीम क्वॉलीफायर-1 में हारने वाली टीम से खेलेगी, जबकि एलिमिनेटर में हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. यानी, पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिलेंगे. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच एलिमिनेटर अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
क्वॉलीफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना-सामना
वहीं, इससे पहले क्वॉलीफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 21 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स 14 मैचों में 20 प्वॉइंट्स के साथ टेबल टॉपर रही. जबकि पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद 14 मैचों में 17 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर रही.
ये भी पढ़ें-
Watch: धक्का मारा, कपड़े खींचे..., प्लेऑफ में पहुंचने के बाद RCB फैंस की CSK सपोटर्स से बदसलूकी