IPL 2024 Full Schedule: क्रिकेट के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन देश में ही खेला जाएगा. दरअसल, लोक सभा चुनाव की वजह से बीसीसीआई ने पहले सिर्फ 7 अप्रैल तक के मैचों का शेड्यूल ही घोषित किया था. हालांकि, अब बाकी मैचों के लिए शेड्यूल का भी एलान कर दिया गया है. 


क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2024 के सभी मैच देश में ही खेले जाएंगे. लीग का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा. क्वालीफायर मैच अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे. इस सीजन के सभी 74 मैच भारत में निर्धारित किए गए हैं. 


आईपीएल 2024 का क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला 24 और 26 मई को चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा. 


इससे पहले क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई सचिव जय शाह के हवाले से कंफर्म किया था कि आईपीएल 2024 का दूसरा लेग विदेश में नहीं खेला जाएगा. सभी मैच भारत में ही होंगे. रिपोर्ट में कहा गया था कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईपीएल 2024 के दूसरे लेग को देश के बाहर शिफ्ट करने से इनकार कर दिया है. 


कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कुछ आईपीएल टीमों ने लोक सभा चुनावों के कारण आईपीएल 2024 के बाकी मैचों को देश से बाहर कराने की मांग की थी. यहां तक भी दावे किए गए थे कि बीसीसीआई के सदस्य यूएई में आईपीएल के दूसरे हिस्से को आयोजित करने की संभावना तलाश रहे थे. हालांकि, जय शाह ने इन सभी अटकलों पर विराम लग गया था.


लोकसभा चुनावों की तारीखों का हो चुका है एलान


बता दें कि 16 मार्च (शनिवार) को चुनाव आयोग ने लोक सभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया था. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरण में 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग होगी. 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक फेज में वोट डाले जाएंगे.


यह भी पढ़ें-


Watch: हार्दिक पांड्या को देख लगे 'छपरी-छपरी' के नारे, क्राउड ने इस तरह किया बेइज्जत, वीडियो वायरल