SRH vs KKR Final: आज आईपीएल 2024 का फाइनल खेला जाएगा. इस मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. दोनों टीमों का आमना-सामना भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे चेपॉक में होगा. अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने 2-2 आईपीएल टाइटल अपने नाम किया है. लिहाजा, दोनों टीमें तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए इरादे से उतरेगी. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि तीसरी बार आईपीएल टाइटल जीतने में किस टीम को कामयाबी मिलती है?


कब, कहां और कैसे देख सकते हैं फाइनल?


कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं, इससे पहले रंगारंग समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समापन समारोह में कई मशहूर हस्तियां अपना जादू बिखेरेंगे. लेकिन आप कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल और समापन समारोह कहां देख पाएंगे? दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क आईपीएल फाइनल की लाइव ब्रॉडकास्टिंग होंगी. इसके अलावा जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. जियो सिनेमा पर फैंस हिंदी और अंग्रेजी समेत कई अन्य भाषाओं में लुफ्त उठा पाएंगे.


इन टीमों का आईपीएल में रहा है दबदबा...


बताते चलें कि अब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा 5-5 बार आईपीएल टाइटल जीता है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने 2-2 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. इन 4 टीमों के अलावा गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स ने 1-1 बार खिताब पर कब्जा जमाया है. आईपीएल 2008 का टाइटल शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने जीता था, लेकिन उसके बाद से कामयाबी नहीं मिली है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2012 और आईपीएल 2014 जीता था. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2009 और आईपीएल 2016 में चौंका चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Team Head Coach: 'मैं अपना जी-जान लगा दूंगा...', भारतीय कोच बनने के लिए बेकरार है यह अंग्रेज दिग्गज


ENG vs PAK: आयरलैंड के बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने टेके घुटने, जोस बटलर की टीम ने आसानी से पीटा