IPL 2024 Final: शाहरुख खान ने गंभीर-श्रेयस का बढ़ाया मान, KKR को दे दिया अगले सीजन का टारगेट
KKR vs SRH IPL 2024: शाहरुख खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने इसमें गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर समेत पूरे टीम की तारीफ की है.
KKR vs SRH IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत का खुमार फैंस पर अभी तक बना हुआ है. केकेआर की जीत से जुड़े कई सोशल मीडिया पोस्ट देखने को मिले हैं. इस सिलसिले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने भी अपनी टीम को लेकर एक दिलचस्प पोस्ट शेयर की है. उन्होंने टीम के मेंटोर गौतम गंभीर और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ-साथ पूरी टीम की तारीफ की. केकेआर ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था.
शाहरुख खान ने केकेआर के खिलाड़ियों की एक तस्वीर शेयर की है. शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, ''मैं बहुत सारी चीजें नहीं कर पाता हूं. आप भी सब कुछ नहीं कर सकते हैं. लेकिन हम साथ में बहुत कुछ कर सकते हैं.'' शाहरुख ने केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर और कोच की तारीफ की है. उन्होंने अभिषेक नायर और श्रेयस अय्यर को भी टैग किया है. गंभीर इस सीजन में केकेआर से जुड़े थे. उनके टीम में आते ही परफॉर्मेंस काफी अच्छा देखने को मिला.
शाहरुख की पोस्ट में एक दिलचस्प बात यह देखने को मिली कि उन्होंने आईपीएल 2025 जिक्र किया है. शाहरुख ने आखिरी में लिखा कि अब 2025 में मिलते हैं. केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता है. टीम अगले सीजन में फिर से खिताब पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में हराया था.
To my boys…. my team…. my champs….”these blessed candles of the night” …. My Stars…of KKR.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 29, 2024
I cannot do a lot of things and you cannot do them all either…but together we manage most of them. That’s what @KKRiders stood for. Simply being together. Beyond the ability and… pic.twitter.com/h6G6KwNc0C
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा 'द ग्रेटेस्ट' कैप्टन! कूल-कूल धोनी और एग्रेसिव कोहली; इस रिकॉर्ड के आगे भरते हैं पानी