IPL 2024: पांड्या के कप्तान बनने के बाद से मुंबई इंडियंस में मचा बवाल? एक और मेंबर ने जाहिर की नाराजगी
Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस ने जब से हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है, तब से कई लोग टीम से नाराज़ दिख रहे हैं. अब टीम के एक और मेंबर ने इस पर नारज़गी ज़ाहिर की.
Kieron Pollard: आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला था. मुंबई की फ्रेंचाइज़ी ने 2024 के टूर्नामेंट से पहले हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी, जिससे फैंस के अंदर काफी नाराज़गी देखने को मिली थी. अब मुंबई के पूर्व खिलाड़ी और पिछले सीज़न कोटिंग स्टाफ में शामिल रहे वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ कीरोन पोलार्ड ने नाराज़गी ज़ाहिर की है. हालांकि पोलार्ड ने किसी का नाम लेकर कुछ नहीं कहा, बल्कि उन्होंने इशारों-इशारों में बात की.
दरअसल, पोलार्ड ने इंस्टाग्राम के ज़रिए एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "एक बार बारिश खत्म हो जाने के बाद, छाता बोझ बन जाता है. इस तरह वफादारी भी खत्म हो जाती है जब फायदा बंद हो जाता है."
हालांकि पोलार्ड ने अपनी स्टोरी में इस बात को साफ नहीं किया कि उन्होंने 'वफादारी' वाली बात किसके लिए कही, लेकिन फैंस उनकी स्टोरी को मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पांड्या से जोड़ रहे हैं.
Kieron Pollard's Instagram story. pic.twitter.com/4fyml5GPf7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 7, 2024
मुंबई इंडियंस ने अचानक किया था फैसला
पहले जब सभी टीमों की रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हुई, तब हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का ही हिस्सा थे, लेकिन कुछ देर बाद खबर सामने आई कि हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने कैश डील में आईपीएल 2024 से पहले ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
फिर कुछ दिनों बाद अचानक से मुंबई इंडियंस ने एलान किया कि हार्दिक पांड्या टीम के नए कप्तान होंगे. हार्दिक ने कप्तानी में रोहित शर्मा को रिप्लेस किया, जो टीम को 5 बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं.
गौरतलब है हार्दिक इससे पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. गुजरात ने हार्दिक को 2022 के मेगा ऑक्शन में 15 करोड़ रूपये में खरीदा था. गुजरात ने अपने पहले ही सीज़न में हार्दिक को कप्तान भी बना दिया था. हार्दिक भी गुजरात की उम्मीदों पर पूरे खरे उतरे और अपनी कप्तानी में पहला सीज़न खेल रही गुजरात को आईपीएल चैंपियन (आईपीएल 2022) बना दिया. फिर अगले साल (आईपीएल 2023) गुजरात ने हार्दिक की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था.
ये भी पढे़ं...