IPL 2024 Mayank Yadav: 21 साल के मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए धमाकेदार शुरुआत की है. लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के अलावा उन्होंने अपनी स्पीड से भी सभी को इम्प्रेस किया है. पिछले दो मैचों में वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. इसे लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने बीसीसीआई को युवा मयंक यादव के लिए एक सलाह दी है.


इयान बिशप ने बीसीसीआई को क्या सलाह दी
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने बीसीसीआई को युवा मयंक यादव को तुरंत फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट देने की सलाह दी है. ऐसे शानदार प्रदर्शन को देखकर इयान बिशप ने ट्वीट किया, 'फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए आपको इससे ज्यादा कुछ देखने की जरूरत नहीं है.'


गौरतलब है कि इससे पहले बिशप ने तेज गेंदबाजों के लिए बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट की तारीफ की थी. बीसीसीआई ने सीनियर पुरुष टीम के लिए 2023-24 सीजन के लिए सालाना रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की थी. जिसमें कुछ चुनिंदा तेज गेंदबाजों के लिए स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल था.






बीसीसीआई के फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट में क्या है शामिल?
फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की तरह एनसीए में ट्रेनिंग और रिहैब की सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा इन खिलाड़ियों का बीमा भी बीसीसीआई द्वारा किया जाएगा.


अभी फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट में कौन से गेंदबाज शामिल हैं?
अब तक, आकाशदीप, विजयकुमार व्यासक, उमरान मलिक, यश दयाल और विद्याथ कावेरप्पा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट है. मयंक के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद क्या उन्हें भी इस लिस्ट में शामिल किया जाएगा? ये देखना होगा.


मयंक यादव का अब तक का प्रदर्शन
अब आईपीएल में डेब्यू करने के बाद मयंक भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक बनकर उभरे हैं. उन्होंने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद 155 किमी/घंटा से ज्यादा फेंकी. दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने और भी कमाल किया. उन्होंने आईपीएल इतिहास की चौथी सबसे तेज गेंद 156.7 किमी/घंटा की रफ्तार से फेंकी.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हुए मयंक यादव, जानें टॉप पर किसका है कब्जा