GT vs MI: गुजरात ने जीती हारी हुई बाजी, अंतिम ओवरों में मुंबई के जबड़े से छीनी जीत
IPL 2024 GT vs MI: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगभग हारी हुई बाज़ी जीत ली है. शुभमन गिल की टीम ने हार्दिक पांड्या की टीम को 6 रन से हरा दिया.
LIVE
Background
Gujarat Titans vs Mumbai Indians Live: आज का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस सात बजे होगा. वहीं मैच की शुरुआत साढ़े सात बजे होगी. मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी, जबकि गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे.
वहीं, अब तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का 4 बार आमना-सामना हुआ है. मुंबई इंडियंस ने 2 मैचों में बाजी मारी है. जबकि गुजरात टाइटंस को 2 मैचों में जीत मिली है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुबंई इंडियंस का सर्वाधिक स्कोर 218 रन रहा है, जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस का सर्वाधिक स्कोर 233 रन है. बता दें कि हार्दिक पांड्या पिछले सीजन तक गुजरात के कप्तान थे, लेकिन इस सीजन वह मुंबई के कप्तान हैं.
गेंदबाजों के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें!
इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 10 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 6 बार जीत मिली है. जबकि 4 बार रनों का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में अकसर बड़े स्कोर बनते हैं. इस मैदान पर बल्लेबाजी करना आसान होता है. हालांकि, इसके अलावा पिच से गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. खासकर, शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाज चुनौती बन सकते हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और नूर अहमद.
बताते चलें कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की अगुवाई करेंगे. पिछले दिनों रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था. वहीं, शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की अगुवाई करेंगे.
GT vs MI Full Highlights: गुजरात ने मुंबई को 6 रन से हराया
आईपीएल 2024 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कमाल कर दिया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में गुजरात ने हारी हुई बाजी जीत ली. गुजरात ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 168 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने 12 ओवर में दो विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे. ऐसा लग रहा था कि मुंबई आसानी से यह मैच जीत लेगी, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने करिश्माई गेंदबाजी से मैच का पासा पलट दिया. मुंबई की टीम 162 रन ही बना सकी.
मुंबई के हाथ से फिसला मैच
मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन बनाने थे. हार्दिक ने पहली गेंद पर छक्का लगाया. फिर अगली गेंद पर चौका पड़ा. हालांकि, इसके बाद उमेश यादव ने दो गेंद पर दो विकेट लिए. अब यहां से गुजरात की जीत लगभग पक्की हो गई है.
GT vs MI Live Score: मुंबई का छठा विकेट गिरा, तिलक वर्मा आउट
19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर सात विकेट पर 150 रन है. अब आखिरी 6 गेंद में हार्दिक पांड्या की टीम को जीत के लिए 19 रन बनाने हैं. गुजरात के गेंदबाजों ने पूरी बाज़ी ही पलट दी है.
GT vs MI Live Score: मुंबई का छठा विकेट गिरा, तिलक वर्मा आउट
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुंबई ने छठा विकेट गंवा दिया है. पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद तिलक वर्मा दूसरी गेंद पर कैच आउट हो गए. अब मुंबई को 10 गेंद में जीत के लिए 21 रन बनाने हैं.
GT vs MI Live Score: मुंबई का पांचवां विकेट गिरा, टिम डेविड आउट
18 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 142 रन पर 5 विकेट है. टिम डेविड 10 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो गए. अब मुंबई को जीत के लिए 12 गेंद में 27 रन बनाने हैं.