GT vs MI: गुजरात ने जीती हारी हुई बाजी, अंतिम ओवरों में मुंबई के जबड़े से छीनी जीत
IPL 2024 GT vs MI: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगभग हारी हुई बाज़ी जीत ली है. शुभमन गिल की टीम ने हार्दिक पांड्या की टीम को 6 रन से हरा दिया.
आईपीएल 2024 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कमाल कर दिया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में गुजरात ने हारी हुई बाजी जीत ली. गुजरात ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 168 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने 12 ओवर में दो विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे. ऐसा लग रहा था कि मुंबई आसानी से यह मैच जीत लेगी, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने करिश्माई गेंदबाजी से मैच का पासा पलट दिया. मुंबई की टीम 162 रन ही बना सकी.
मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन बनाने थे. हार्दिक ने पहली गेंद पर छक्का लगाया. फिर अगली गेंद पर चौका पड़ा. हालांकि, इसके बाद उमेश यादव ने दो गेंद पर दो विकेट लिए. अब यहां से गुजरात की जीत लगभग पक्की हो गई है.
19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर सात विकेट पर 150 रन है. अब आखिरी 6 गेंद में हार्दिक पांड्या की टीम को जीत के लिए 19 रन बनाने हैं. गुजरात के गेंदबाजों ने पूरी बाज़ी ही पलट दी है.
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुंबई ने छठा विकेट गंवा दिया है. पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद तिलक वर्मा दूसरी गेंद पर कैच आउट हो गए. अब मुंबई को 10 गेंद में जीत के लिए 21 रन बनाने हैं.
18 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 142 रन पर 5 विकेट है. टिम डेविड 10 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो गए. अब मुंबई को जीत के लिए 12 गेंद में 27 रन बनाने हैं.
17वें ओवर में राशिद खान ने सिर्फ तीन रन दिए. मुंबई इंडियंस का स्कोर अब 4 विकेट पर 133 रन है. मुंबई को अभी 18 गेंद में जीत के लिए 36 रन बनाने हैं. तिलक वर्मा 19 और टिम डेविड तीन रन पर खेल रहे हैं.
16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहित शर्मा ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर मैच में गुजरात की वापसी करा दी है. जूनियर एबी 38 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई को अभी 25 गेंद में जीत के लिए 40 रन बनाने हैं. तिलक वर्मा के साथ अब टिम डेविड क्रीज पर हैं.
15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 3 विकेट पर 126 रन है. राशिद खान ने इस ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. डेवाल्ड ब्रेविस 46 और तिलक वर्मा 15 रन पर खेल रहे हैं. मुंबई को अब जीत के लिए 30 गेंद में सिर्फ 43 रन बनाने हैं.
14 ओवर में मुंबई का स्कोर 3 विकेट पर 121 रन है. मुंबई को अब 36 गेंद में 48 रन बनाने हैं. डेवाल्ड ब्रेविस 34 गेंद में 46 रन पर खेल रहे हैं. वह 2 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ तिलक वर्मा 10 रन पर हैं.
13 ओवर में मुंबई का स्कोर 3 विकेट पर 112 रन है. मुंबई को अब 42 गेंद में 57 रन बनाने हैं. डेवाल्ड ब्रेविस 31 गेंद में 43 रन पर खेल रहे हैं. वह 2 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ तिलक वर्मा चार रन पर हैं.
13वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा आउट हो गए. साईं किशोर ने हिटमैन को LBW आउट किया. हिटमैन 29 गेंद में 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके बल्ले से 7 चौके और एक छक्का निकला.
12 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर दो विकेट पर 107 रन हो गया है. मोहित शर्मा की गेंद पर इस ओवर में रोहित शर्मा को जीवनदान भी मिला. रोहित 43 और ब्रेविस 42 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 77 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने मैच पूरी तरह से मुंबई इंडियंस की झोली में कर दिया है. दोनों आसानी से चौके-छक्के जड़ रहे हैं. ब्रेविस 34 और रोहित 41 पर खेल रहे हैं. मैच में अब मुंबई की जीत तय लग रही है.
9 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर दो विकेट पर 71 रन है. रोहित शर्मा 21 गेंद में 31 और डेवाल्ड ब्रेविस 19 गेंद में 18 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मुंबई को 66 गेंद में 98 रन बनाने हैं.
जूनियर एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस ने राशिद खान पर सामने की तरफ जोरदार छक्का लगाया. 8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 64 रन है. रोहित 26 और ब्रेविस 16 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
पावरप्ले में मुंबई इंडियंस ने दो विकेट खोकर 52 रन बनाए. मुंबई के लिए रोहित शानदार बैटिंग कर रहे हैं. वह 16 गेंद में 24 रन पर हैं. हिटमैन के बल्ले से 4 चौके और एक छक्का आ चुका है. दूसरे छोर पर बेबी एबी छह रन पर हैं.
5 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर दो विकेट पर 46 रन हो गया है. रोहित शर्मा 12 गेंद में 19 रन पर खेल रहे हैं. वह तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ डेवाल्ड ब्रेविस चार गेंद में पांच रन पर हैं.
4 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर दो विकेट पर 40 रन हो गया है. उमेश यादव ने दूसरे ओवर में 10 रन दिए. वह अब तक दो ओवर में 19 रन दे चुके हैं. रोहित शर्मा 10 गेंद में 18 रन पर खेल रहे हैं. वह तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ क्रीज पर बेबी एबी हैं.
तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर 30 के कुल स्कोर पर मुंबई का दूसरा विकेट गिर गया है. नमन धीर 10 गेंद में 20 रन बनाकर चलते बने. उन्हें भी अजमतुल्लाह उमरजई ने पवेलियन भेजा.
दूसरे ओवर में उमेश यादव ने 9 रन दे डाले. इससे पहले अजमतुल्लाह उमरजई ने पहले ओवर में सिर्फ दो रन दिए थे. दिलचस्प बात यह है कि तीन नंबर पर युवा नमन धीर बल्लेबाजी के लिए आए हैं. 2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर एक विकेट पर 11 रन है.
पहले ही ओवर में मुंबई इंडियंस ने बिना कोई रन बनाए विकेट गंवा दिया है. ईशान किशन शून्य पर आउट हुए. किशन को अजमतुल्लाह उमरजई ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया.
जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की घातक गेंदबाजी के सामने गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन ही बना पाई. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने 31 और राहुल तेवतिया ने 22 रनों की पारी खेली. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके. वहीं गेराल्ड कोएत्जी को दो सफलता मिलीं.
20वें ओवर में 161 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस का छठा विकेट गिर गया है. राहुल तेवतिया 14 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने पवेलियन भेजा. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया.
मुंबई के लिए पारी का 18वां ओवर लेकर आए ल्यूक वुड ने कुल 19 खर्चे, जिसमें एक नो बॉल भी शामिल रही. अब 18 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 5 विकेट पर 154 रन हो गया है. क्रीज़ पर मौजूद राहुल तेवतिया ने 10 गेंदों में 18 और विजय शंकर ने 1 गेंद पर 1 रन बना लिया है. तेवतिया 2 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं.
मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने पारी के 17वें और अपने तीसरे ओवर में गुजरात को दोहरी चोट दी. ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने डेविड मिलर को चलता किया और तीसरी गेंद पर साई सुदर्शन को पवेलियन भेजा, जो अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे. सुदर्शन ने 39 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद के 45 रन बनाए. अब राहुल तेवतिया बैटिंग के लिए आए हैं.
गुजरात टाइटंस को चौथा झटका 17वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर के रूप में लगा, जो 11 गेंदों में 1 चौके की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए. मिलर को मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई. अब विजय शंकर क्रीज़ पर आए हैं.
16 ओवर पूरे होने के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 133/3 रन हो गया है. साई सुदर्शन 38 गेंदों में 45 और डेविड मिलर 10 गेंदों में 12 रन पर पहुंच गए हैं.
16 ओवर पूरे होने के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 133/3 रन हो गया है. साई सुदर्शन ने 38 गेंदों में 45 और डेविड मिलर 10 गेंदों में 12 रन पर पहुंच गए हैं.
कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए पारी का 15वां ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 10 रन खर्चे. अब गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 124 रन हो गया है. इस दौरान साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में 44 और डेविड मिलर ने 6 गेंदों में 4 रन बना लिए हैं. सुदर्शन 3 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं.
14 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 114/3 रन हो गया है. क्रीज़ पर मौजूद साई सुदर्शन ने 32 गेंदों में 36 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का निकल चुका है. इसके अलावा उनका साथ निभा रहे डेविड मिलर ने 4 गेंदें खेल 2 रन बना लिए हैं.
13 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 106 रन है. साईं सुदर्शन 28 गेंद में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ डेविड मिलर एक रन पर हैं.
12वें ओवर की अंतिम गेंद पर 104 के कुल स्कोर पर गुजरात टाइटंस का तीसरा विकेट गिर गया है. अजमतुल्लाह उमरजई 11 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने कैच आउट कराया.
11वां ओवर पीयूष चावला ने किया. इस ओवर में एक छक्का सुदर्शन ने जड़ा तो एक छक्का उमरजई ने लगाया. 11 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 99 रन हो गया है.
10वें ओवर में 13 रन आए. 10 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर दो विकेट पर 82 रन है. साई सुदर्शन 17 गेंद में 18 रन पर खेल रहे हैं. उनके साथ अजमतुल्लाह उमरजई छह गेंद में सात रन पर हैं.
9 ओवर के बाग गुजरात टाइटंस का स्कोर दो विकेट पर 69 रन है. साई सुदर्शन 13 गेंद में 10 रन पर खेल रहे हैं. उनके साथ अजमतुल्लाह उमरजई चार गेंद में दो रन पर हैं.
8वें ओवर में 64 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. शुभमन गिल 22 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए. वह पीयूष चावला की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में सामने की तरफ बाउंड्री पर आउट हुए.
7 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 56 रन है. शुभमन गिल 20 गेंद में 30 रन पर खेल रहे हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ साईं सुदर्शन हैं. दोनों संयम से खेल रहे हैं.
6 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 47 रन है. शुभमन गिल 16 गेंद में 23 रन पर खेल रहे हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ साईं सुदर्शन पांच गेंद में चार रन पर हैं.
5 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 43 रन हो गया है. शुभमन गिल 14 गेंद में 22 रन पर खेल रहे हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ साईं सुदर्शन खेल रहे हैं.
चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने गुजरात टाइटंस को पहला झटका दिया. रिद्धिमान साहा 15 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो गए. साहा को बुमराह ने बोल्ड किया. गुजरात के रनों की रफ्तार भी अचानक रुक गई है.
दो ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 18 रन हो गया है. टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 6 गेंदों में 11 और रिद्धिमान साहा ने 6 गेंदों में 6 रन बना लिए हैं. दोनों ही खिलाड़ी अच्छी लय में दिख रहे हैं.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह और ल्यूक वुड.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
Gujarat Titans vs Mumbai Indians Live: आज का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस सात बजे होगा. वहीं मैच की शुरुआत साढ़े सात बजे होगी. मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी, जबकि गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे.
वहीं, अब तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का 4 बार आमना-सामना हुआ है. मुंबई इंडियंस ने 2 मैचों में बाजी मारी है. जबकि गुजरात टाइटंस को 2 मैचों में जीत मिली है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुबंई इंडियंस का सर्वाधिक स्कोर 218 रन रहा है, जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस का सर्वाधिक स्कोर 233 रन है. बता दें कि हार्दिक पांड्या पिछले सीजन तक गुजरात के कप्तान थे, लेकिन इस सीजन वह मुंबई के कप्तान हैं.
गेंदबाजों के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें!
इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 10 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 6 बार जीत मिली है. जबकि 4 बार रनों का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में अकसर बड़े स्कोर बनते हैं. इस मैदान पर बल्लेबाजी करना आसान होता है. हालांकि, इसके अलावा पिच से गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. खासकर, शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाज चुनौती बन सकते हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और नूर अहमद.
बताते चलें कि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की अगुवाई करेंगे. पिछले दिनों रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था. वहीं, शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की अगुवाई करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -