IPL 2024: ‘खिलाड़ियों को डायरेक्ट कॉन्टेक्ट...’, गुजरात टाइटंस में फेरबदल के बाद चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का बड़ा बयान
Gujarat Titans: गुजरात टाइंटस की टीम में आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या के रूप में बड़ा बदलाव हो चुका है. अब टीमें शमी पर निगाहें जमाती दिख रही हैं.
Gujarat Titans, IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस में वापस आ चुके हैं. अब गुजरात टाइटंस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अरविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरी फ्रेंचाइज़ी ने ट्रेड के लिए टीम स्टार तेज़ गेंदबाज़ शमी का रुख किया, जिस पर उन्होंने कहा कि टीमों को ट्रेड के लिए डायरेक्ट खिलाड़ियों से कॉन्टेक्ट नहीं करना चाहिए.
हालांकि उन्होंने उस फ्रेंचाइज़ी का नाम नहीं बताया, जिसने ट्रेड के लिए शमी का रुख किया. हां लेकिन, उन्होंने टीमों इस बात की नसीहत ज़रूर दी कि टीमों को किसी से डायरेक्ट कॉन्टेक्ट करने की बजाय बीसीसीआई की प्रक्रिया को फॉलो करना चाहिए. गुजरात के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने ‘न्यूज़ 18’ पर मोहम्मद शमी के बारे मे पूछे गए सवाल के बारे में जवाब देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि किसी भी फ्रेंचाइज़ी का प्लेयर या कोचिंग स्टाफ से डायरेक्ट कॉन्टेक्ट करना गलत है. टीमों को बीसीसीआई की प्रक्रिया फॉलो करनी चाहिए.”
गुजरात ने गंवा दिए विजेता कप्तान
हार्दिक पांड्या दोनों ही सीज़न गुजरात टाइटंस के लिए विजेता कप्तान साबित हुए. उन्होंने दोनों ही सीज़न टीम को फाइनल में पहुंचाया और एक बार खिताब भी जितवाया. आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहले ही साल चैंपियन बन गई. इसके बाद अगले साल यानी आईपीएल 2023 में टीम एक बार फिर फाइनल तक पहुंची, जहां उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों खिताबी मुकाबला गंवाना पड़ा था. लेकिन अब आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक अपनी पुरानी फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस में वापस चले गए हैं.
बता दें कि हार्दिक के जाने के बाद गुजरात की टीम ने अगले सीज़न यानी आईपीएल 2024 के लिए शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात की टीम गिल की कप्तानी में किस तरह का प्रदर्शन कर पाती है.
ये भी पढ़ें...
Umran Malik: 'उन्हें दूध से मक्खी की तरह निकाल दिया' उमरान मलिक पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान