Rashid Khan: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थे. दोनों टीमों का यह 11वां मैच था. इसमें बेंगलुरु ने गुजरात पर आसानी से जीत हासिल की. गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान भले ही इस मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए, लेकिन उन्होंने अपने जज्बे से दर्शकों का दिल जीत लिया.


दर्द के बावजूद टीम के लिए की गेंदबाजी
दरअसल, आरसीबी के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते समय राशिद खान को कंधे में चोट लग गई थी. राशिद ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 14 गेंदों में 18 रन बनाए और इसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल था. लेकिन कंधे की चोट के कारण वह ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके और आउट हो गए.


गेंदबाजी करते समय भी ये दर्द जारी रहा. राशिद को खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है. लेकिन इस बार दर्द की वजह से सीन अलग था. उन्होंने अपने पहले ओवर के स्पेल में 16 रन दिए. अपने दूसरे ओवर में 9 रन दिए. वहीं चोट इतनी गंभीर थी कि वह सिर्फ 1.4 ओवर गेंदबाजी करने के बाद रिटायर हो गए.


RCB vs GT समरी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात टाइटंस के लिए पहले बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. यहां तक कि पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. इस पारी में सिर्फ शाहरुख खान, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ही 30 रन का आंकड़ा पार कर सके. गुजरात टाइटंस 19.3 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स को 148 रनों का लक्ष्य दिया गया.


जवाब में बेंगलुरु की ओपनिंग पार्टनरशिप ने शानदार बल्लेबाजी की. पहले विकेट तक विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने 5.5 ओवर में 92 रन बना लिए थे. इसके बाद लगातार चार बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सके. ऐसा लग रहा था जैसे बेंगलुरु के हाथ से ये गेम फिसलने वाला है. लेकिन दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने छोटी सी साझेदारी कर यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में डाल दिया. रॉयल चैलेंजर्स ने 13.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बनाए और 38 गेंद रहते 4 विकेट से मैच जीत लिया.


यह भी पढ़ें: RCB vs GT: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने मैक्सवेल की लगा दी क्लास, बताया सबसे ओवर रेटेड प्लेयर