IPL 2024: हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में हुई वापसी, गुजरात का छोड़ा साथ
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या आखिरकार मुंबई इंडियंस में वापस आ गए हैं. मुंबई ने ट्रेड के ज़रिए आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
Hardik Pandya, IPL 2024: हार्दिक पांड्या आखिरकार मुंबई इंडियंस में वापस आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई ने ट्रेड के ज़रिए आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. हार्दिक पांड्या का गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस में शामिल होना आईपीएल 2024 से पहले बड़ा फेरबदल है. अक्सर आईपीएल ट्रेड में खिलाड़ियों का बदलाव होता है यानी टीमें एक दूसरे से खिलाड़ी बदलती हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या के केस में ऐसा नहीं हुआ है.
'क्रिकबज' की रिपोर्ट के मुताबिक इस डील (हार्दिक पांड्या का ट्रेड) में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस से बदले में कोई खिलाड़ी नहीं लिया है. डील में मुंबई और गुजरात दोनों की टीमें शामिल रही. मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या की पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजी है, जिसके ज़रिए उन्होंने टूर्नामेंट में डेब्यू किया था. लेकिन 2022 में उन्हें नई नवेली गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम का हिस्सा बना लिया था. हार्दिक गुजरात के लिए सफल कप्तान साबित हुए थे.
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस डील से मुंबई को कितना फायदा और गुजरात की टीम को कितना नुकसान होता है. इसे आईपीएल की सबसे बड़ी डील कहा जा सकता है. हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में एक बार चैंपियन (2022 में) बनाने के बाद दूसरी बार यानी अगले सीज़न (आईपीएल 2023) में भी फाइनल में पहुंचाया था, जहां उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
अनकैप्ड प्लेयर के रूप में मुंबई इंडियंस से हार्दिक ने किया था आईपीएल डेब्यू
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने 2015 में अनकैप्ड प्लेयर के रूप में आईपीएल डेब्यू किया था. मुंबई इंडियंस से निकलने से पहले हार्दिक ने टीम के लिए 92 मुकाबले खेले, जिसमें बैटिंग करते हुए उन्होंने 85 पारियों में 27.33 की औसत और 153.91 के स्ट्राइक रेट से 1476 रन स्कोर किए. इसके अलावा गेंदबाज़ी में 31.26 की औसत से 42 विकेट चटकाए. फिर इसके बाद वो गुजरात टाइटंस की हिस्सा बन गए थे. अब उनकी एक बार मुंबई इंडियंस में वापसी हो चुकी है. हालांकि अभी मुंबई इंडियंस या गुजरात टाइटंस की ओर से आधिकारिक जानकारी आना बाकी है.
ये भी पढे़ं...