बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर नहीं होगा नुकसान, IPL का है 10 हजार करोड़ का बीमा
IPL 2024: जिस तरह से लोग बीमारी के इलाज के लिए, कार और बाइक के लिए या महंगे मोबाइल फोन के लिए इंश्योरेंस (बीमा) कराते हैं, वैसे ही आईपीएल का भी इंश्योरेंस होता है.
IPL 2024 Insurance: आईपीएल में सोमवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच को राजस्थान ने 9 विकेट से जीता. यह मैच बारिश की वजह से काफी देर में खत्म हुआ. दरअसल, 180 रनों का पीछा करते हुए जब राजस्थान की पारी के 6 ओवर हुए तभी अचानक बारिश शुरू हो गई. इस वजह से करीब आधा घंटा खेल रुका रहा. तब ऐसा लग रहा था कि फैंस इस मैच का पूरा मज़ा नहीं ले पाएंगे. हालांकि, यह मैच बारिश की भेंट नहीं चढ़ा, लेकिन आईपीएल के इतिहास में कई मैच बारिश की वजह से रद्द हुए हैं. क्या आप जानते हैं कि आईपीएल का कोई मैच या पूरा टूर्नामेंट रद्द हो जाए फिर भी फ्रेंचाइजी को जरा भी नुकसान नहीं होता है.
जी हां, यह बिल्कुल सच है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे तो चलिए आपको डिटेल में बताते हैं. दरअसल, जिस तरह से लोग बीमारी के इलाज के लिए, कार और बाइक के लिए या महंगे मोबाइल फोन के लिए इंश्योरेंस (बीमा) कराते हैं, वैसे ही आईपीएल का भी इंश्योरेंस होता है. इस साल भी आईपीएल का बीमा है.
एलायंस इंश्योरेंस ब्रोकर्स ने दुनिया की इस सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी लीग का बीमा कराया है. जैसे-जैसे आईपीएल की लोकप्रियता में साल-दर-साल इज़ाफा हुआ है. वैसे ही आईपीएल के इंश्योरेंस की कीमत भी बढ़ी है. आईपीएल 2024 में क्रिकेटरों की बढ़ी हुई फीस के साथ-साथ खिलाड़ियों की चोटों के कारण होने वाले नुकसान की बढ़ती संख्या के कारण, पिछले साल की तुलना में खिलाड़ियों से संबंधित कवर के लिए बीमा प्रीमियम में 20-25% की वृद्धि की गई है.
आईपीएल का इंश्योरेंस कराने वाली कंपनी एलायंस इंश्योरेंस ब्रोकर्स की एसोसिएट डायरेक्टर शाइस्ता वाल्जी ने मीडिया को जारी की प्रेस रिलीज में कहा, "हम आईपीएल के एक और सीज़न का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने के लिए बेहद रोमांचित और उत्साहित हैं. हम आईपीएल के विकास और बेहतरी में योगदान देने वाले सभी संबंधित शेयर धारकों का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने इस सफर को यादगार बनाया. आईपीएल 2024 में तकरीबन 10,000 करोड़ रुपए वित्तीय जोखिम होने का अनुमान है. एक मैच में तकरीबन 100 करोड़ रुपए से 125 करोड़ रुपए तक का खर्च होता है, जो इसमें वित्तीय उतार-चढ़ाव को दिखाने के लिए काफी है. इसके लिए बेहतर स्तर पर रिस्क मैनेजमेंट को बढ़ाने की दरकार है."
उन्होंने आगे कहा, "साथ ही आईपीएल इंश्योरेंस के एक बड़े हिस्से में इवेंट का कैंसिल इंश्योरेंस और आईपीएल खिलाड़ियों का इंश्योरेंस शामिल है. लिहाजा, ऐतिहासिक तौर पर ये कवर आयोजन के दौरान होने वाले अधिकांश वित्तीय घाटे से बचाव करता रहा है. हालिया वर्षों में खिलाड़ियों की चोटें बढ़ रही हैं. पिछले साल नुकसान के भुगतान के कारण खिलाड़ियों से जुड़ी फ्रेंचाइजी पर्याप्त और समय पर इंश्योरेंस कवर के बारे में अधिक मेहनत से काम कर रही हैं."