Jasprit Bumrah: बुमराह की चुप्पी वाली इंस्टाग्राम स्टोरी ने खड़े किए कई सवाल, फैन्स ने कहा- 'मुंबई इंडियंस में कुछ तो गड़बड़ है'
IPL 2024: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आज सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की, और उसके बाद से सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हो गई है. आइए हम आपको पूरा मामला समझाते हैं.
Mumbai Indians: भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के सबसे खास गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगवार, 28 नवंबर यानी आज सुबह अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई, और उसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया. जसप्रीत बुमराह की इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था कि, चुप रहना कभी-कभी सबसे अच्छा जवाब होता है. बुमराह की इस स्टोरी को देखने के बाद से ही उनके फैन्स और क्रिकेट के सभी फैन्स ने इस बात का अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि, बुमराह किस बात पर चुप हैं.
जसप्रीत बुमराह को क्या हुआ?
जसप्रीत बुमराह आमतौर पर सोशल मीडिया से दूर रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक आलोचनात्मक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है, जिसने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बुमराह ने किस बात पर चुप्पी साधी है? हालांकि, बुमराह ने अपनी इस स्टोरी में किसी भी मसले के बारे में कुछ भी जिक्र नहीं किया है, लेकिन फिर भी इतना तो निश्चित है कि उनके साथ कुछ तो बुरा हुआ है, जिसका जवाब वह चुप रहकर दे रहे हैं.
हालांकि, सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि बुमराह किस बात पर चुप हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मुंबई इंडियंस की टीम में गड़बड़ चल रही है. रोहित के बाद बुमराह कप्तान के प्रमुख विकल्प थे, लेकिन अब अचानक हार्दिक बीच में आ गए हैं. इस कारण से बुमराह नाराज हैं. कुछ लोगों का कहना है कि अब मुंबई इंडियंस की फैमिली एक नहीं रही, बंट चुकी है.
Jasprit Bumrah's Instagram story. pic.twitter.com/EgpAirzwai
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 28, 2023
Bumrah was promised captaincy after rohit but now pandya came from nowhere. MI is no more one family. Its divided into many.
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@bholination) November 28, 2023
Unfair on Boom Boom.
— Suyash Bharadwaj (@Suyash75) November 28, 2023
Hardik was already a successful captain for Gujarat Titans.
It could have been a win win for both with Hardik Pandya captain of Gujarat Titans and Jasprit Bumrah of Mumbai Indians but the powers that be wanted this to be a Saas Bahu drama soap 🤐🤦🏼♂️
He wants to be Captain of MI after Rohit
— Ashish 𝕏|.... (@Ashishtoots) November 28, 2023
Bumrah is not happy it seems. Captaincy?
— Taurus (@itz_chillax) November 28, 2023
Hardik Pandya came, SKY is also there
When Deepak Chahar gone for 14Cr he laughed and he might have gone for higher price if MI released him instead of Hardik Pandya in that auction
That one family became a divided family.
— GAUTAM (@indiantweetrian) November 28, 2023
I mean Bumrah doesn't look like someone who cares for captaincy. The guy is a gem. So this story is not related to news of him not getting captaincy, he is just hurt after the world Cup loses.
— shreyas iyer (parody) (@shreyas_iyerkkr) November 28, 2023
बहरहाल, जसप्रीत बुमराह ने इस साल हुए एशिया कप से ठीक पहले एक लंबी चोट के बाद वापसी की थी. वापस आने के बाद बुमराह ने अपना एक नया और शानदार रूप दिखाया है. उनकी गेंदबाजी में पहले से भी ज्यादा पैनापन नज़र आ रहा है. वर्ल्ड कप में भी जसप्रीत बुमराह चौथे सबसे ज्यादा और भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 11 मैचों में 18.65 की औसत, और 4.06 की शानदार इकोनॉमी रेट से कुल 20 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटन्स को कप्तान तो मिल गया, लेकिन हार्दिक जैसा ऑलराउंडर कैसे मिलेगा?