Watch: अय्यर के आउट होने के बाद निराश दिखे अबराम, देखें कैसे टूटा शाहरुख के छोटे नवाब का दिल
KKR vs PBKS: IPL 2024 के 42वें मैच में ईडन गार्डन्स में शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम खान साथ नजर आए. अबराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Abram Khan Reaction on Shreyas Iyer: आईपीएल 2024 का 42वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में रनों की खूब बारिश हुई. शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम खान के साथ स्टेडियम में मैच का लुत्फ लेते नजर आए. लेकिन श्रेयस अय्यर के आउट होने पर अबराम का क्यूट रिएक्शन आया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अबराम का क्यूट रिएक्शन
दरअसल श्रेयस अय्यर 18.2 ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे. इसी गेंद पर उन्होंने रबाडा को अपना कैच दे दिया जिसके बाद वो आउट हो गए. श्रेयस के आउट होने के बाद शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान अपने सिर पर हाथ रखकर अफसोस जताते नजर आए. जिसके बाद ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Abram Reaction on Iyer's Out 😀#ShahRukhKhan #KKRvPBKS pic.twitter.com/MWufnUDEdm
— MgSak18 (@mdgolam_sakir) April 26, 2024
आउट होने से पहले श्रेयस अय्यर ने सैम कुरेन के आखिरी स्पैल की आखिरी तीन गेंदों पर 4,6,4 रन बनाए. श्रेयस ने 10 गेंदों में 280 के स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाए. जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल है.
अबराम ने KKR की बैटिंग का खूब उठाया लुत्फ
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी में ओपनर ने शुरुआत से ही रन बनाने शुरू कर दिए थे. फिल साल्ट और सुनील नारायण के बीच 138 रनों की साझेदारी हुई. फिल साल्ट ने 37 गेंदों में 75 रन बनाए. जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे. सुनील नारायण ने 32 गेंदों में 71 रन बनाए थे. नारायण ने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके बाद वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी भी काफी विस्फोटक रही.
Uncontrollable Abram Khan 🤣🤣 pic.twitter.com/wqxDjqn7dV
— Momand Wafa (@KabuliSrkian) April 26, 2024
KKR को मिली तीसरी हार
इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स काफी अच्छा खेल रही है. कोलकाता को अपने 8वें मैच में तीसरी हार मिली. नाइट राइडर्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं. इसमें उन्हें 3 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा तो वहीं 5 मैचों में जीत मिली. कोलकाता का नेट रन रेट +0.972 है. पॉइंट्स टेबल पर नाइट राइडर्स 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.
यह भी पढ़ें: बेयरस्टो और शशांक ने पंजाब को दिलाई IPL की सबसे बड़ी जीत, KKR की शर्मनाक हार