IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स का चौंकाने वाला फैसला, शार्दुल ठाकुर और फर्ग्यूसन समेत 12 खिलाड़ियों को किया रिलीज
Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कई बड़े बदलाव किए गए हैं. टीम ने शार्दुल ठाकुर और लॉकी फर्ग्यूसन समेत 12 दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
![IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स का चौंकाने वाला फैसला, शार्दुल ठाकुर और फर्ग्यूसन समेत 12 खिलाड़ियों को किया रिलीज IPL 2024 Kolkata Knight Riders release total 12 players including Shardul Ferguson and Others see KKR's Full release and retain list IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स का चौंकाने वाला फैसला, शार्दुल ठाकुर और फर्ग्यूसन समेत 12 खिलाड़ियों को किया रिलीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/26/306aa287546ab56ffc4cb4a47ceae3e31700998659340582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kolkata Knight Riders, IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कई बड़े बदलाव किए गए हैं. टीम ने शार्दुल ठाकुर और लॉकी फर्ग्यूसन समेत 12 दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. केकेआर के बदलाव वाकई चौंकाने वाले हैं. टीम ने शाकिब अल हसन जैसे दिग्गज ऑलराउंडर को भी रिटेन नहीं किया. टीमें ज़्यादा खिलाड़ी रिलीज़ करके अब ऑक्शन में नए खिलाड़ियों की ओर देखना चाहेंगी, जिसमें केकेआर भी शामिल है.
आईपीएल 2023 में कोलकाता की टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर रही थी. टीम ने 16 में से सिर्फ 6 लीग मुकाबले ही जीते थे. इस बार केकेआर ने टूर्नामेंट में चैंपियन बनने के इरादे से बड़े बदलाव किए हैं. वहीं पिछले सीज़न में टीम के मुख्य कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं थे, जिसके बाद नितीश राणा ने टीम की कमान संभाली थी, लेकिन अगले सीज़न यानी 2024 में श्रेयस फिर से टीम का कमान संभालना तय है.
वहीं टीम के रिलीज़ खिलाड़ियों की बात करें तो 12 में 6 विदेशी और 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर इस बड़े रिलीज़ के बाद ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर हाथ मारती है.
कोलकाता के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, जेसन रॉय.
कोलाकाता के रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, आर्यन देसाई, डेविड वीजे, नाराणय जगदीसन, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साऊदी, जॉनसन चार्ल्स.
2023 में खराब रहा था प्रदर्शन
गौरतलब है कि 2023 के आईपीएल में कोलकाता की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला था. 2023 के टूर्नामेंट में नितीश राणा ने टीम की कमान संभाली थी. टीम ने 14 में से सिर्फ 6 लीग मैच ही जीत सकी थी, जिसके बाद उन्हें प्वाइंट्स टेबल में नंबर सात पर रहकर टूर्नामेंट खत्म करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)