Lucknow Super Giants, IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 से पहले टीम में कई बड़े बदलाव करते हुए कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है. टीम ने पेसर जयदेव उनादकट से लेकर बल्लेबाज़ करुण नायर तक, कई स्टार प्लेयर्स के बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दोनों सीज़न अच्छे रहे. दोनों बार टीम ने टॉप-4 के लिए क्वालिफाई किया.
हालांकि दोनों ही सीज़न में क्वलिफाई करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को एलिमिनेटर मुकाबला गंवाकर बाहर होना पड़ा. 2022 में टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर में हार का सामना किया था. इसके बाद 2023 के टूर्नामेंट में लखनऊ की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में शिकस्त झेली थी. 2023 में LSG ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर तीन पर रहते हुए टूर्नामेंट खत्म किया था.
लखनऊ के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल (राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड), रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पांड्या, युधवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मंयक यादव, मोहसिन खान.
लखनऊ सुपर जायंट्स के रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट
जयदेव उनादकट
डैनियल सैम्स
मनन वोहरा
स्वप्निल सिंह
करण शर्मा
अर्पित गुलेरिया
सूर्यांश शेडगे
करुण नायर.
आईपीएल 2023 में ऐसा रहा था लखनऊ का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम ने 14 में 8 लीग मैच जीतकर तीसरे नंबर की पोज़ीशन हासिल की थी. हालांकि एलिमिनेटर उन्होंने गंवा दिया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार टीम 8 खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के बाद ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को खरीदती है और क्या वो एलिमिनेटर से आगे बढ़कर फाइनल में प्रवेश कर पाते हैं. लखनऊ ने शुरुआती दो सालों से शानदार खेल के ज़रिए तमाम लोगों ने अपना फैन बनाया है.
ये भी पढ़ें...