(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: स्टोइनिस ने धोनी की मदद से लखनऊ को दिलाई जीत! शतक लगाकर चेन्नई को हराया
Marcus Stoinis: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इस मैच में मार्कस स्टोइनिस ने शतकीय पारी खेली. यहां जानिए कैसे स्टोइनिस ने धोनी की मदद से अपनी टीम को जीत दिलाई.
CSK vs LSG: आईपीएल 2024 का 39वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में दो शतक देखने को मिले. पहला शतक ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से निकला तो दूसरा शतक मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से आया. स्टोइनिस के शतक के कारण चेन्नई अपने घरेलू मैदान पर हार गई, जिसके बाद स्टोइनिस का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह एमएस धोनी द्वारा दिए गए गुरुमंत्र का जिक्र कर रहे हैं.
स्टोइनिस ने मैच के बाद खुलासा किया कि उनकी इस शानदार पारी के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का एक गुरुमंत्र था. धोनी ने उन्हें सलाह दी थी कि वो खुद को बदले बिना अपनी स्वाभाविक बल्लेबाजी पर ध्यान दें.
धोनी का मंत्र क्या था?
स्टोइनिस ने कहा, "एमएस धोनी ने मुझे कहा था कि बड़े मैचों में खिलाड़ी यह सोचने लगते हैं कि उन्हें कुछ अलग करना होगा, कुछ एक्स्ट्रा करना होगा. लेकिन धोनी खुद ऐसा नहीं करते. वो हर परिस्थिति में एक जैसे रहते हैं. यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है."
MS spoke, and MS listened 🫶 pic.twitter.com/stk7k93ci1
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 24, 2024
स्टोइनिस की शतकीय पारी
मार्कस स्टोइनिस ने सुपर किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उनकी बल्लेबाजी से सुपर जायंट्स को जीत मिली और स्टोइनिस प्लेयर ऑफ द मैच बनें. मार्कस स्टोइनिस ने 63 गेंदों में नाबाद 124 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 6 छक्के भी शामिल हैं. उन्होंने 196.83 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
स्टोइनिस की इस पारी के दम पर लखनऊ ने चेन्नई के 211 रनों के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शतक जड़ा था, लेकिन सुपर किंग्स स्टोइनिस के तूफान का सामना नहीं कर सके.
यह जीत लखनऊ के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उनकी प्लेऑफ में जगह बनने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. वहीं, चेन्नई की हार के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.
यह भी पढ़ें: