IPL: 2024 का साल भारतीय क्रिकेट के साथ-साथ राजनीति के लिए काफी खास होने वाला है. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत में क्रिकेट के महाकुंभ यानी आईपीएल के साथ-साथ राजनीति का महाकुंभ यानी लोकसभा चुनाव भी होने वाला है, जो हर पांच साल में एक बार होता है. आईपीएल 2024 और लोकसभा चुनाव दोनों का वक्त लगभग एक ही. अप्रैल और मई के महीने में आईपीएल का आयोजन किया जाता है, और उसी समय में लोकसभा या आम चुनाव भी होने का अनुमान है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आम चुनाव की वजह से आईपीएल का आयोजन भारत की जगह किसी और देश में कराया जा सकता है.
आपको बता दें कि आईपीएल 2009 में भी लोकसभा चुनाव के साथ आईपीएल का क्लैश हुआ था, और उस वक्त चुनाव की वजह से आईपीएल का आयोजन भारत में नहीं कराया गया था. आईपीएल 2009 को भारत से साउथ अफ्रीका में शिफ्ट कर दिया गया था. इसी तरह से आईपीएल 2024 में भी आईपीएल को भारत से किसी अन्य देश में शिफ्ट करने की चर्चाएं चल रही है, लेकिन आईपीएल के चेयरमैन ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.
आईपीएल के लिए बाधा नहीं बनेगा इलेक्शन
आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह ठाकुर ने इस बात की ओर इशारा किया है कि आईपीएल 2024 का आयोजन भारत में ही कराया जाएगा. जागरन न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार अरुण ठाकुर ने कहा कि, लोक सभा चुनाव आईपीएल के लिए कोई बाधा नहीं बनेगा. आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग है. इस लीग से बीसीसीआई और इससे जुड़े बाकी तमाम लोगों के लिए काफी पैसा बनता है. दरअसल, बोर्ड ने इस साल अप्रैल और मई के दौरान आईपीएल को आयोजित करने के लिए वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया था.
इस वजह से ऐसा लगता है कि भारत में आईपीएल 2024 की मेजबानी की संभावना काफी ज्यादा है, क्योंकि बीसीसीआई के पास वेन्यू के लिए प्लान बनाने का पर्याप्त समय होगा. अगर लोकसभा चुनाव की वजह से आईपीएल 2024 का आयोज़न भारत में नहीं किया जाएगा, तो बीसीसीआई के पास साउथ अफ्रीका और यूएई के रूप में दो अन्य देशों के विकल्प होंगे.