Mumbai Indians Dressing Room Secret: आईपीएल 2024 का 48वां मैच, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने थी. इस मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही मुंबई प्लेऑफ से बाहर होने के करीब पहुंच गई. अब एक बार फिर मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट और टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पर उंगलियां उठ रही हैं.
5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए 2024 सीजन काफी खराब गुजर रहा है. कप्तान बदलने के बाद से विवादों में घिरी टीम अब 'ग्रुपबाजी' का शिकार हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने दावा किया है कि मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में गुटबाजी है, जिससे खिलाड़ी एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.
क्लार्क का बड़ा खुलासा
क्लार्क ने 'स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव' पर कहा- "मुझे लगता है कि बाहर से जो दिख रहा है उससे कहीं ज्यादा चल रहा है. इतने अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है. ड्रेसिंग रूम में गुट हैं और कुछ चीजें काम नहीं कर रही हैं. वे एकजुट नहीं हो पा रहे हैं, एक टीम के रूप में नहीं खेल रहे हैं."
क्लार्क आगे कहते हैं- "बड़े टूर्नामेंट व्यक्तिगत प्रदर्शन से नहीं, टीम वर्क से जीते जाते हैं. मुंबई ने टीम के रूप में अच्छा नहीं खेला. उम्मीद है वे सुधार करेंगे."
रोहित, सूर्यकुमार, हार्दिक... फिर भी हार!
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों के बावजूद मुंबई को 10 में से 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 3 जीत बुमराह और रोमारियो शेफर्ड की बदौलत मिली हैं.
पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने अब तक 10 मैच खेले हैं. इनमें से मुंबई को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 3 मैचों में जीत मिली. -0.272 नेट रन रेट के साथ मुंबई के 6 पॉइंट्स हैं. इन 6 पॉइंट्स की बदौलत मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है.
मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला
आईपीएल 2024 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस अपना 11वां मैच खेलेगी. 3 मई को मुंबई की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी. मुंबई यह मैच अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेलेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: 'पिछले साल मुंबई ने बुमराह के बैगर क्वालिफाई...', पठान ने पांड्या पर साधा निशाना!