KKR vs DC: वरुण चक्रवर्ती ने इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया नाम, KKR के लिए इस लिस्ट में किया टॉप
IPL 2024: KKR ने DC के खिलाफ अपना 9वां मैच आसानी से जीत लिया. इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. इसके साथ ही उन्होंने पीयूष चावला को पछाड़ते हुए एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals: ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आसानी से जीत हासिल की है. इस मैच में दिल्ली को रन बनाने में दिक्कत हो रही थी. तो वहीं कोलकाता ने यह मैच 21 गेंद रहते ही 7 विकेट से जीत लिया था. केकेआर की जीत में वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी का बहुत बड़ा योगदान रहा. इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
वरुण चक्रवर्ती ने पीयूष चावला को छोड़ा पीछे
वरुण चक्रवर्ती ने KKR के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. तमिलनाडु के इस स्पिनर ने अब तक कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे पीयूष चावला के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
प्लेयर | विकेट्स |
वरुण चक्रवर्ती | 72 |
पीयूष चावला | 71 |
उमेश यादव | 65 |
कुलदीप यादव | 46 |
लक्ष्मीपति बालाजी | 44 |
दिग्गज गेंदबाजों की फेहरिस्त में वरुण चक्रवर्ती
अबतक वरुण कुल मिलाकर KKR के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे ऊपर दिग्गज खिलाड़ी सुनील नारायण और आंद्रे रसेल हैं. दोनों वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने ही केकेआर के लिए 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं.
प्लेयर | विकेट्स |
सुनील नारायण | 192 |
आंद्रे रसेल | 106 |
आंद्रे रसेल | 72 |
Delhi Capitals बनाम वरुण चक्रवर्ती
इस सीजन में कुछ उतार-चढ़ाव के बाद सोमवार को आईपीएल 2024 के 47वें मैच में गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती अपने पुराने अंदाज में लौट आए. अभी तक कोलकाता का मैदान बल्लेबाजों के लिए जन्नत माना जाता था, लेकिन इस बार स्पिनरों को मदद मिली. इसका पूरा फायदा उठाते हुए वरुण मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स और कुमार कुशाग्र जैसे बड़े नाम शामिल थे.
View this post on Instagram
KKR vs DC स्कोरकार्ड
ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई. एक भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सका. केवल कुलदीप यादव ही ऐसे रहे जो 30 से ज्यादा रन बना सके. कुलदीप यादव ने 26 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था. दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को 154 रनों का लक्ष्य दिया.
जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल कर लिया. पावरप्ले में साल्ट और सुनील नारायण ने 79 रनों की साझेदारी की. फिल साल्ट ने 33 गेंदों पर 68 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 157 रन बना लिए थे, जिसके बाद कोलकाता ने 21 गेंद रहते हुए 7 विकेट से मैच जीत लिया.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: आज हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, चीफ सिलेक्टर मीटिंग के बाद करेंगे घोषणा