MOST SIXES IN IPL 2024: दर्शक विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए आईपीएल देखना पसंद करते हैं. ऐसे में इस साल जमकर रन बरस रहे हैं. आईपीएल 2024 में अब तक 58 मैच खेले जा चुके हैं. इन 58 मैचों में अब तक आठ बार 250 से ज्यादा रन बने हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अब तक खूब चौके-छक्के लग चुके हैं. आईपीएल 2024 के 57वें मैच तक एक हजार से ज्यादा छक्के लग चुके हैं.

सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर हैं भारतीय खिलाड़ी
ऑरेंज कैप की रेस में भले ही विराट कोहली टॉप पर हैं. लेकिन छक्के लगाने के मामले में कोहली टॉप पर नहीं हैं. सबसे ज्यादा छक्के लगाने की फेहरिस्त में सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा टॉप पर हैं. अभिषेक शर्मा ने अब तक 12 मैच खेले हैं. इन 12 मैचों में 205.64 की स्ट्राइक रेट से 401 रन बने हैं. आईपीएल 2024 में अब तक उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं. अभिषेक शर्मा ने 30 चौके और 35 छक्के जड़े हैं.

सबसे ज्यादा छक्के लगाने में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला
ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप 10 में छह भारतीय खिलाड़ी हैं. तो चार विदेशी खिलाड़ी हैं. टॉप 10 की इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के तीन खिलाड़ी हैं। दो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी हैं.

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

प्लेयर इनिंग छक्के रन स्ट्राइक रेट
अभिषेक शर्मा 12 35
401
205.64
सुनील नरेन 11 32 461 183.66
ट्रेविस हेड 11 31 533
201.89
हेनरिक क्लासेन
11 31 339 186.26
विराट कोहली 12 30 634 153.51
रियान पराग
10 28 436 156.27
जेक फ्रेजर-मैक्गर्क 7 26 309 235.87
शिवम दुबे
11 26 350 170.73
ऋषभ पंत
12 25 413
156.43
रजत पाटीदार
10 24 268 183.56

एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के
अगर हम बात करें कि किस खिलाड़ी ने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विल जैक्स का है। टॉप 10 की इस लिस्ट में सबसे ज्यादा छह विदेशी खिलाड़ी हैं, जबकि चार भारतीय खिलाड़ी हैं. टॉप 5 में चार विदेशी खिलाड़ी हैं.

रैंक प्लेयर टीम एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के
1 विल जैक्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10
2 जॉनी बेयरस्टो पंजाब किंग्स 9
3 ट्रेविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद 8
4 ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स 8
5 हेनरिक क्लासेन सनराइजर्स हैदराबाद 8

यह भी पढ़ें:
क्या होगा 'Impact Player' का भविष्य? T20 वर्ल्ड कप के बाद BCCI लेगी फैसला! जय शाह का आया बयान