Watch: एलिमिनेटर मैच देखने पहुंची Mr. & Mrs. Mahi की जाह्नवी कपूर, स्टेडियम में सेल्फी के लिए फैंस ने फेंके फोन
IPL 2024: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में बी टाउन सेलेब्स भी अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे थे. मैच के दौरान जाह्नवी कपूर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सपोर्ट करती भी नजर आईं.
![Watch: एलिमिनेटर मैच देखने पहुंची Mr. & Mrs. Mahi की जाह्नवी कपूर, स्टेडियम में सेल्फी के लिए फैंस ने फेंके फोन IPL 2024 Mr & Mrs Mahi actress Janhvi Kapoor spotted Narendra Modi Stadium Eliminator RR vs RCB Watch: एलिमिनेटर मैच देखने पहुंची Mr. & Mrs. Mahi की जाह्नवी कपूर, स्टेडियम में सेल्फी के लिए फैंस ने फेंके फोन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/3b54752a551934538e8417c69e97bf6f1716463886502854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janhvi Kapoor Eliminator RR vs RCB: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आसानी से हरा दिया. इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. मैच के दौरान जाह्नवी कपूर भी स्टेडियम में नजर आईं. उनके साथ ओरी भी थे थी.
RCB के सपोर्ट में खड़ी थी जाह्नवी कपूर
एलिमिनेटर मैच के दौरान जाह्नवी कपूर और ओरी को स्टेडियम में देखा गया. जहां जाह्नवी मैच का पूरा लुत्फ ले रही थीं. इसके साथ ही वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी सपोर्ट कर रही थीं. जाह्नवी कपूर को देखकर फैंस सेल्फी लेने के लिए स्टैंड में उनके ऊपर अपना फोन फेंकने लगे. जाह्नवी कपूर इस पल को खूब एन्जॉय कर रही थीं.
bro is gorgeous pic.twitter.com/xdmkC51YwB
— madhu (@madhuyaaar) May 22, 2024
क्रिकेट पर आधारित फिल्म लेकर आ रही हैं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म क्रिकेट पर आधारित है. इस फिल्म के निर्देशक शरण शर्मा हैं. फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता और हीरू जौहर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
RR vs RCB मैच समरी
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पूरी तरह से लड़खड़ाती नजर आई. पहली पारी में कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं बना सका. रजत पाटीदार, विराट कोहली और महिपाल लोमरोर 30 लोन का आंकड़ा ही पार कर सके. बेंगलुरु 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी और राजस्थान को 173 रनों का लक्ष्य मिला. पहली पारी में अश्विन, आवेश और बोल्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.
जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. राजस्थान ने 6 गेंद रहते हुए 4 विकेट से मैच जीत लिया. यशस्वी जयसवाल, रियान पराग और शिमरोन हेटमायर ने विदेशी पारी में शानदार बल्लेबाजी की.
यह भी पढ़ें: RCB Retention List: मेगा ऑक्शन से पहले इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है RCB, मैक्सवेल का बाहर होना तय?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)