MS Dhoni बने आईपीएल के ऑल टाइम बेस्ट कैप्टन, विराट कोहली भी टीम में शामिल, ‘हिटमैन’ को नहीं मिली जगह
IPL 2024 के पहले पूर्व क्रिकेटरों ने आईपीएल की सर्वकालिक टीम का चयन किया. इस टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी को दी गई. हालांकि टीम में रोहित शर्मा का चयन नहीं किया गया.
![MS Dhoni बने आईपीएल के ऑल टाइम बेस्ट कैप्टन, विराट कोहली भी टीम में शामिल, ‘हिटमैन’ को नहीं मिली जगह IPL 2024 MS Dhoni become all time best captain of ipl rohit sharma did not get the place in team MS Dhoni बने आईपीएल के ऑल टाइम बेस्ट कैप्टन, विराट कोहली भी टीम में शामिल, ‘हिटमैन’ को नहीं मिली जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/1007365bd70ba09c89967e45e71597b61708311349831300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best IPL Team of All Time: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज होने में अब चंद महीने ही रह गए हैं. 2008 में शुरू हुई इस लीग की दीवानगी आज पूरी दुनिया में सिर चढ़कर बोलती है. 20 फरवरी को आईपीएल की पहली नीलामी के 16 साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में इसे खास बनाने के लिए आईपीएल की अब तक ऑल टाइम बेस्ट टीम का चयन किया गया. इस टीम की कमान फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी को दी गई.
महेंद्र सिंह धोनी बने कप्तानी के किंग
पहले ऑक्शन के 16 साल पूरे होने के मौके पर स्टार स्पोर्ट्स ने कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों और 70 पत्रकारों की मदद से आईपीएल की सबसे महान टीम का चयन किया. टीम के चयन के लिए पैनल में वसीम अकरम, मैथ्यू हेडन, टॉम मूडी, डेल स्टेन जैसे दिग्गजों को शामिल किया गया. इन सभी दिग्गजों ने मिलकर जो टीम चुनी उसकी कप्तानी का जिम्मा फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी को दिया गया.
विराट कोहली टीम में पर रोहित को नहीं मिली जगह
पूर्व दिग्गजों ने जो टीम चुनी उसमें भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को शामिल किया गया है. विराट कोहली के अलावा सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल खिताब जीताने वाले दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा को टीम में शामिल तक नहीं किया गया. सभी दिग्गजों ने रोहित शर्मा को एक शानदार कप्तान बताया पर उन्हें धोनी के सामने टीम में जगह नहीं दी.
दिग्गजों द्वारा चुनी गई आईपीएल की सर्वाकालिक टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, सुनील नारायण, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)