Angry Mumbai Indians Fans: रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस का कप्तान बनना फैंस को रास नहीं आ रहा है. अब मुंबई इंडियंस के चाहने वालों ने टीम के खिलाफ अलग-अलग तरह से अपना विरोध दर्ज करना शुरू कर दिया है. मुंबई की टीम ने अचानक से हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के लिए कप्तान बना दिया. मुंबई ने उस रोहित शर्मा को कप्तानी के पद से हटाने का फैसला किया, जिन्होंने टीम को पांच बार आईपीएल खिताब जितवाने का काम किया.


रोहित शर्मा के चाहने वाले अभी भी इस बात पर यकीन नहीं कर पाए हैं कि मुंबई ने रोहित को कप्तानी से हटा दिया है. रोहित शर्मा के कप्तानी से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही हैं, जिसमें फैंस एमआई की जर्सी और कैप जलाते हुए दिख रहे हैं. फैंस एमआई को 'बॉयकॉट' करने के मूड में दिख रहे हैं. एक वीडियो में फैन ने मुंबई इंडियंस की जर्सी को टांगा और उसमें आग लगा दी. वीडियो पर कैप्शन में लिखा गया, "आप इसी के हकदार हैं मुंबई इंडिंयस."


एक दूसरे वीडियो में फैन एमआई के कैप को जलाता हुआ दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रशंसक पहले तो कैप को ज़मीन पर फेंकता है और फिर उसे पैर से कुचलता है. इसके बाद वो मुंबई के कैप को आग में डाल देता है. इसी तरह फैंस ने मुंबई इंडियंस को लेकर विरोध दर्ज किया. देखें रिएक्शन...










रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को बनाया चैंपियन, हार्दिक ने मारी पलटी


रोहित शर्मा ने मुंबई इडियंस को अपनी कप्तानी में कुल पांच आईपीएल ट्रॉफी जितवाईं. मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब अपने नाम किया. 


वहीं आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या ने पलटी मारते हुए मुंबई इंडियंस में वापसी की. इससे पहले हार्दिक गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. हार्दिक ने 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस की कमान संभाली और पहली बार में टीम को चैंपियन और दूसरी बार रनरअप बनाया. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024 Auction: 333 खिलाड़ी हुए हैं शॉर्टलिस्ट, लेकिन टीमें खरीद सकेंगी सिर्फ 77 प्लेयर्स; जानें ऑक्शन की A टू Z डिटेल्स