IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर समेत 7 खिलाड़ियों को किया बाहर, देखें MI के रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की सूची
Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2024 से पहले रिलीज़ और रिटने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. हर बार की तरह इस 2024 में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे.
Mumbai Indians, IPL 2024: मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2024 से पहले रिलीज़ और रिटने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. हर बार की तरह इस 2024 में भी रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं टीम ने कुल 7 खिलाड़ियों को बाहर कर रास्ता दिखा दिया है यानी रिलीज़ कर दिया है, जिसमें स्टार पेसर जोफ्रा आर्चर भी शामिल हैं. मुंबई इंडियंस की इस लिस्ट से हार्दिक पांड्या की वापसी की खबरों पर विराम लग गया है.रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट से पहले हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी की खबरें ज़ोरों पर थीं.
वहीं बात करें तो मुंबई इंडियंस के लिए पिछला सीज़न अच्छा गुज़रा था. हालांकि टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी. मुंबई ने नंबर चार पर रहकर क्वालिफाई किया था, जिसके बाद उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. लेकिन फिर क्वलिफायर-2 में उन्हें हार्दिक पांड्या की कप्तानी गुजरात टाइटंस से शिक्सत झेलनी पड़ी थी.
वहीं इससे पहले 2022 का सीज़न रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए काफी खराब गुजरा था. टीम 14 में से सिर्फ 4 लीग मुकाबले ही जीत सकी थी, जिसके बाद उन्हें प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी यानी 10वें नंबर पर रहना पड़ा था.
मुंबई इंडियंस के रिटेन खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, कैम ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्डो.
मुंबई इंडियंस के रिलीज़ खिलाड़ी
अरशद खान
रमनदीप सिंह
रितिक शौकीन
राघव गोयल
जोफ्रा आर्चर
ट्रिस्टन स्टब्स
डुआन जानसन.
2020 में जीती थी आखिरी खिताब
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने अपना पांचवां और आखिरी आईपीएल खिताब 2020 में जीता था. इसके बाद टीम चैंपियन नहीं बन सकी. 2020 के टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुबंई ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार मुंबई की टीम क्या कुछ नया कर पाती है.
ये भी पढ़ें...