IPL 2024 के बीच निकोलस पूरन ने फैमिली और नवीन उल हक के संग किया 'ताज महल' का दीदार, तस्वीरें वायरल
DC vs LSG: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन और अफगानिस्तान के ऑलराउंडर नवीन उल हक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले ये दोनों ताज महल देखने पहुंचे.
Nicholas Pooran And Naveen Ul Haq At Taj Mahal: आईपीएल 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होगा. लेकिन इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के दो युवा खिलाड़ी अपने परिवार के साथ आगरा में ताज महल देखने गए, जिसकी फोटो अब वायरल हो रही है.
पूरन और नवीन ने किया ताज महल का दीदार
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले निकोलस पूरन और ऑलराउंडर नवीन उल हक ताज महल देखने गए थे. इस तस्वीर को खुद निकोलस पूरन ने शेयर किया है. पूरन अपनी मां, पत्नी और बेटी के साथ ताज महल में मौजूद थे, जबकि नवीन उल हक भी वहां मौजूद थे. तस्वीर शेयर करते हुए पूरन ने लिखा- ''ताजमहल की सड़क यात्रा: एक अद्भुत अनुभव, यह सिर्फ एक स्मारक नहीं है, बल्कि प्यार का प्रतीक है.''
View this post on Instagram
DC vs LSG हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक चार मैच खेले हैं. इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी है. इन चार मैचों में दिल्ली को एक बार जीत मिली है, जबकि लखनऊ ने अब तक 3 मैच जीते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए प्लेऑफ की राह
फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. दिल्ली ने 13 मैच खेले हैं और उसके पास 12 अंक हैं. आज कैपिटल्स का आखिरी मुकाबला सुपर जायंट्स से है. आखिरी मैच जीतना जरूरी है. जीत के साथ दिल्ली के 14 अंक हो जाएंगे. सिर्फ 14 अंक पर्याप्त नहीं हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के भी फिलहाल 14 अंक ही हैं.
वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. लखनऊ ने 12 मैच खेले हैं और उनके पास 12 अंक हैं. आज सुपर जायंट्स का मैच है. इसके बाद एक और मैच बाकी रहेगा. लखनऊ को दोनों मैच जीतना जरूरी है. दोनों मैच जीतने पर टीम के 16 अंक हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: गुजरात के एलिमिनेशन के बाद शुभमन गिल एंड कंपनी ने फैंस का किया शुक्रिया, बारिश ने बिगाड़ा खेल