Mumbai Indians Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन यानी आईपीएल 2024 शुरू होने में अब करीब एक हफ्ते का समय बाकी है. लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा. वहीं मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले जानिए इस सीजन मुंबई की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


हार्दिक की कप्तानी में भी ओपनिंग में नहीं होगा बदलाव!


इस सीजन मुंबई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या के हाथों में है. हार्दिक की कप्तानी में भी ओपनिंग स्लॉट में कोई बदलाव नहीं होगा. हिटमैन रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ही पारी का आगाज़ करेंगे. इसके बाद तिलक वर्मा और फिर सूर्यकुमार यादव खेलते दिखेंगे. 


कप्तान हार्दिक पांड्या पांच नंबर पर खेल सकते हैं. हालांकि, गुजरात के लिए हार्दिक अधिकतर चार नंबर पर बल्लेबाजी करते थे, लेकिन मुंबई में वह पांच नंबर पर खेलते दिखेंगे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं. 


ऐसा होगा गेंदबाजी विभाग, मलिंगा के 'क्लोन' का डेब्यू तय!


लसिथ मलिंगा जैसे एक्शन से गेंदबाजी करने वाले नुवान तुषारा को पहले ही मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. इस गेंदबाज को मुंबई ने नीलामी में काफी मोटी रकम में खरीदा था. उनके साथ स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और जेसन बेहरनडार्फ तेज गेंदबाजी विभाग संभाल सकते हैं. वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी पीयुष चावला और नबी के कंधो पर रहेगी. 


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, नुवान तुषारा, जसप्रीत बुमराह और जेसन बेहरनडार्फ.


यह भी पढ़ें-


CSK Playing 11: कॉनवे के चोटिल होने से रचिन रवींद्र का डेब्यू तय! ऐसी हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI