IPL 2024 Opening Ceremony कब और कहां देख सकते हैं? यहां मिलेगी पूरी जानकारी
CSK vs RCB: इस ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार, टाइगर श्राफ और एआर रहमान जैसे दिग्गज अपना जलवा बिखेरेंगे. इसके बाद सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
![IPL 2024 Opening Ceremony कब और कहां देख सकते हैं? यहां मिलेगी पूरी जानकारी IPL 2024 Opening Ceremony Live Streaming & Broadcast Here Know Latest Sports News IPL 2024 Opening Ceremony कब और कहां देख सकते हैं? यहां मिलेगी पूरी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/6554cacf22df77e0f3d248f169e21ba21711075855402428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL Opening Ceremony Live Streaming: आज से आईपीएल 2024 का आगाज हो रहा है. इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, इस मुकाबले से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी होगी. इस ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार, टाइगर श्राफ और एआर रहमान जैसे दिग्गज अपना जलवा बिखेरेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा.
कब, कहां और कैसे देखें ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर लाइव देख पाएंगे. जियो सिनेमा पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 12 भाषाओं में फैंस लुत्फ उठा पाएंगे. इसके लिए फैंस को सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा, यानी पैसे नहीं देने होंगे. इस आयोजन को फैंस फ्री में देख पाएंगे. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे. इस रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में इन दिग्गजों का दिखेगा जलवा
बताते चलें कि आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार, टाइगर श्राफ और एआर रहमान जैसे बॉलीवुड दिग्गज अपना परफार्मेंस देंगे. वहीं, चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी की मेजबानी करेगा. इसके बाद डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले महेन्द्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फैफ डु प्लेसी होंगे.
ये भी पढ़ें-
RCB vs CSK: धोनी के गढ़ में सालों से सेंध नहीं लगा पाई RCB, चेपॉक में जीतना नहीं होगा आसान
IPL 2024: सुबह-सुबह कॉल, फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर बात... MS Dhoni ने कैसे दी नए कप्तानी की खबर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)