Most Runs In IPL 2024: विराट कोहली ऑरेंज कैप रेस में टॉप पर बरकरार हैं. अब तक विराट कोहली ने 5 मैचों में 105.33 की एवरेज से 316 रन बनाए हैं. वहीं, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 48 गेंदों पर 76 रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग दूसरे नंबर पर काबिज हैं. रियान पराग ने 5 मैचों में 87.00 की एवरेज से 261 रन बनाए हैं. इस तरह विराट कोहली और रियान पराग के बीच 55 रनों का फासला है. इसके बाद तीसरे नंबर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल हैं. शुभमन गिल के नाम 6 मैचों में 51.00 की एवरेज से 255 रन दर्ज हैं.


विराट कोहली समेत भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा बरकरार...


राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन चौथे नंबर पर काबिज हैं. संजू सैमसन ने 5 मैचों में 82.00 की एवरेज से 246 रन बनाए हैं. इसके बाद पांचवें नंबर पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन हैं. अब तक साई सुदर्शन 6 मैचों में 37.67 की एवरेज से 226 रन बना चुके हैं. इस तरह आंकडे़ं बताते हैं कि ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 बल्लेबाजों में सारे भारतीय हैं. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरी क्लासेन 5 मैचों में 62.00 की एवरेज से 186 रन बनाकर छठे नंबर पर काबिज हैं.


ऑरेंज कैप की रेस में युजवेन्द्र चहल टॉप पर...


वहीं, युजवेन्द्र चहल ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. युजवेन्द्र चहल के नाम 5 मैचों में 13.20 की एवरेज से 10 विकेट दर्ज है. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्ताफिजुर रहमान हैं. मुस्ताफिजुर रहमान ने 4 मैचों में 14.22 की एवरेज से 9 बल्लेबाजों को आउट किया है. पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह 5 मैचों में 8 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं. जबकि गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा 6 मैचों में 8 विकेट के साथ चौथे पायदान पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद 5 मैचों में 7 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं. इस तरह पर्पल कैप रेस में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा है. पर्पल कैप रेस में टॉप-5 गेंदबाजों में 4 भारतीय हैं. जबकि एकमात्र विदेशी गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल, जानिए लेटेस्ट अपडेट


MI vs RCB: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के सामने RCB की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI