PBKS vs GT: मिस्टर फिनिशर राहुल तेवतिया ने दिलाई गुजरात को जीत, पंजाब को 3 विकेट से चटाई धूल
PBKS vs GT: राहुल तेवतिया जब बैटिंग के लिए आए थे तो गुजरात मुश्किल में थी, लेकिन इस खिलाड़ी ने 18 गेंद में नाबाद 36 रन बनाकर अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई.
LIVE
![PBKS vs GT: मिस्टर फिनिशर राहुल तेवतिया ने दिलाई गुजरात को जीत, पंजाब को 3 विकेट से चटाई धूल PBKS vs GT: मिस्टर फिनिशर राहुल तेवतिया ने दिलाई गुजरात को जीत, पंजाब को 3 विकेट से चटाई धूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/c3c67c2f3eef71fecc492504b075d1f91713717567547143_original.jpg)
Background
PBKS vs GT Live Score Update: आज के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पंजाब किंग्स अपनी प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन के बिना उतरी है. गुजरात टाइटंस 7 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर काबिज है. वहीं, सैम करन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स 7 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ नौवें पायदान पर है. लिहाजा, दोनों टीमों के लिए मुकाबला बेहद अहम है. बहरहाल, इस मैच से जुड़ी हर अपडेट आपको यहां मिलेगी.
पंजाब किंग्स अपनी प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के उतरी है. वहीं, गुजरात टाइटंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 1 बदलाव किया है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में अजमतुल्लाह उमरजई की वापसी हुई है. जबकि स्पेंसर जॉनसन को बाहर बैठना पड़ा है.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन-
सैम कुरेन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन-
रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर और मोहित शर्मा.
प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है...
गुजरात टाइटंस 7 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर काबिज है. वहीं, सैम करन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स 7 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ नौवें पायदान पर है. लिहाजा, दोनों टीमों के लिए मुकाबला बेहद अहम है. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी. इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि गुजरात टाइटंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शर्मनाक हार मिली थी.
PBKS vs GT Full Highlights: गुजरात ने पंजाब को 3 विकेट से हराया
आईपीएल 2024 के 37वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया. 143 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात ने एक समय 16वें ओवर में 103 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद राहुल तेवतिया ने 18 गेंद में नाबाद 36 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. इसके अलावा शुभमन गिल ने 35 और साई सुदर्शन ने 31 रन बनाए. गुजरात की इस सीजन में यह चौथी जीत है.
PBKS vs GT Live Score: तेवतिया ने गुजरात की जीत कंफर्म की
18वें ओवर में कगिसो रबाडा पर 20 रन जड़कर शाहरुख खान और राहुल तेवतिया ने गुजरात की जीत कंफर्म कर दी है. राहुल तेवतिया 15 गेंद में 31 रनों पर हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं.
PBKS vs GT Live Score: तेवतिया ने गुजरात की तरफ मोड़ा मैच
17वें ओवर में हरप्रीत बराड़ पर 13 रन बनाकर राहुल तेवतिया ने मैच गुजरात की तरफ मोड़ दिया है. 17 ओवर के बाद स्कोर 5 विकेट पर 118 रन हो गया है. गुजरात को अब 18 गेंद में जीत के लिए 25 रन बनाने हैं. राहुल तेवतिया 11 गेंद में 18 और शाहरुख खान एक गेंद में एक रन पर खेल रहे हैं.
PBKS vs GT Live Score: उमरजई भी लौटे पवेलियन
16वें ओवर में 103 रनों पर गुजरात टाइटंस ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. अजमतुल्लाह उमरजई 10 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें हर्षल पटेल ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. मैच अब रोमांचक हो गया है.
PBKS vs GT Live Score: गुजरात का चौथा विकेट गिरा
सैम कर्रन ने साई सुदर्शन को बोल्ड आउट कर गुजरात टाइटंस को चौथा झटका दिया. सुदर्शन 34 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए. गुजरात ने 97 रनों पर चौथा विकेट गंवाया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)