PBKS vs GT: मिस्टर फिनिशर राहुल तेवतिया ने दिलाई गुजरात को जीत, पंजाब को 3 विकेट से चटाई धूल
PBKS vs GT: राहुल तेवतिया जब बैटिंग के लिए आए थे तो गुजरात मुश्किल में थी, लेकिन इस खिलाड़ी ने 18 गेंद में नाबाद 36 रन बनाकर अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई.
आईपीएल 2024 के 37वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया. 143 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात ने एक समय 16वें ओवर में 103 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद राहुल तेवतिया ने 18 गेंद में नाबाद 36 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. इसके अलावा शुभमन गिल ने 35 और साई सुदर्शन ने 31 रन बनाए. गुजरात की इस सीजन में यह चौथी जीत है.
18वें ओवर में कगिसो रबाडा पर 20 रन जड़कर शाहरुख खान और राहुल तेवतिया ने गुजरात की जीत कंफर्म कर दी है. राहुल तेवतिया 15 गेंद में 31 रनों पर हैं. वह 6 चौके लगा चुके हैं.
17वें ओवर में हरप्रीत बराड़ पर 13 रन बनाकर राहुल तेवतिया ने मैच गुजरात की तरफ मोड़ दिया है. 17 ओवर के बाद स्कोर 5 विकेट पर 118 रन हो गया है. गुजरात को अब 18 गेंद में जीत के लिए 25 रन बनाने हैं. राहुल तेवतिया 11 गेंद में 18 और शाहरुख खान एक गेंद में एक रन पर खेल रहे हैं.
16वें ओवर में 103 रनों पर गुजरात टाइटंस ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. अजमतुल्लाह उमरजई 10 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें हर्षल पटेल ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. मैच अब रोमांचक हो गया है.
सैम कर्रन ने साई सुदर्शन को बोल्ड आउट कर गुजरात टाइटंस को चौथा झटका दिया. सुदर्शन 34 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए. गुजरात ने 97 रनों पर चौथा विकेट गंवाया है.
14 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 3 विकेट पर 91 रन हो गया है. गुजरात को अब 36 गेंद में जीत के लिए 52 रन बनाने हैं. साई सुदर्शन 31 गेंद में 26 और उमरजई सात गेंद में 10 रन पर खेल रहे हैं.
लियाम लिविंगस्टोन ने गुजरात को तीसरा झटका दिया. लियाम लिविंगस्टोन ने डेविड मिलर को बोल्ड मारा. मिलर छह गेंद में सिर्फ चार रन बना सके. 13 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 86 रन है.
11 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 2 विकेट पर 72 रन है. उन्हें अब जीत के लिए 54 गेंद में 71 रन बनाने हैं. साईं सुदर्शन 23 गेंद में 20 रन पर खेल रहे हैं. साथ में डेविड मिलर तीन गेंद में दो रन पर हैं.
10वें ओवर में गुजरात टाइटंस का दूसरा विकेट गिर गया है. शुभमन गिल पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए. गिल को लियाम लिविंगस्टोन ने आउट किया. पिच से स्पिनर्स को काफी टर्न मिल रहा है.
9 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 65 रन हो गया है. शुभमन गिल 27 गेंद में 35 रनों पर पहुंच गए हैं. वह अब तक पांच चौके लगा चुके हैं. वहीं साई सुदर्शन 16 गेंद में 15 रन पर हैं.
8 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 58 रन हो गया है. शुभमन गिल 25 गेंद में 34 रनों पर पहुंच गए हैं. वह अब तक पांच चौके लगा चुके हैं. वहीं साई सुदर्शन 12 गेंद में 9 रन पर हैं. गुजरात को 72 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 85 रन बनाने हैं.
गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 44 रन है. शुभमन गिल बेहतरीन लय में दिख रहे हैं. वह 18 गेंद में 25 रनों पर हैं. वहीं साई सुदर्शन सात गेंद में छह रन पर हैं. ऐसा लग रहा है कि गुजरात आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लेगी.
चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह ने गुजरात टाइटंस को पहला झटका दिया. रिद्धिमान साहा 11 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. अब शुभमन गिल और साई किशोर क्रीज पर हैं.
तीसरे ओवर में कुल 9 रन आए. कगिसो रबाडा के इस ओवर में शुभमन गिल ने दो चौके जड़े. 3 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 21 रन हो गया है. गुजरात को अब जीत के लिए 102 गेंद में 122 रन बनाने हैं.
अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. दो ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 12 रन है. रिद्धिमान साहा छह गेंद में 9 और शुभमन गिल छह गेंद में तीन रन पर हैं.
पंजाब किंग्स के लिए कगिसो रबाडा ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सात रन आए. रिद्धिमान साहा ने रबाडा पर एक चौका लगाया. गुजरात के सामने 143 रनों का लक्ष्य है.
पंजाब किंग्स ने पहले खेलने के बाद गुजरात टाइटंस को 143 रनों का लक्ष्य दिया है. पंजाब को सैम कर्रन और प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 52 रन जोड़े थे. हालांकि, इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरे और सिर्फ 99 के स्कोर पर सात बल्लेबाज आउट हो गए थे. इसके बाद हरप्रीत बराड़ ने सिर्फ 12 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर स्कोर 140 के पार पहुंचाया. गुजरात के लिए रवि साईं किशोर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
19वें ओवर की अंतिम गेंद पर पंजाब किंग्स का आठवां विकेट गिर गया है. हरप्रीत बराड़ 12 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी रवि साईं किशोर ने आउट किया. यह उनकी चौथी सफलता है. पंजाब का स्कोर 8 विकेट पर 139 रन है.
18 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर सात विकेट पर 125 रन हो गया है. हरप्रीत भाटिया 14 गेंद में 11 रन पर हैं. वहीं हरप्रीत बराड़ सात गेंद में 17 पर पहुंच गए हैं. पंजाब किसी तरह स्कोर को 10 के पार ले जाना चाहेगी.
पंजाब किंग्स का स्कोर 17 ओवर के बाद 7 विकेट पर 114 रन है. हरप्रीत सिंह भाटिया और हरप्रीत बरार के बीच आठवें विकेट के लिए 10 गेंदों पर 15 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है. हरप्रीत सिंह भाटिया 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि हरप्रीत बरार ने 4 गेंदों पर 8 रन बनाए हैं.
पंजाब किंग्स ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. पंजाब किंग्स का स्कोर 16 ओवर के बाद 7 विकेट पर 107 रन है. इस वक्त हरप्रीत सिंह भाटिया और हरप्रीत बरार क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 4 गेंदों पर 8 रनों की साझेदारी हुई है. अब गुजरात टाइटंस के लिए साई किशोर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं. नूर अहमद को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा मोहित शर्मा और राशिद खान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है.
साई किशोर ने शशांक सिंह को आउट कर दिया है. इस तरह साई किशोर को तीसरी कामयाबी मिली. वहीं, पंजाब किंग्स को सातवां झटका लगा है. अब पंजाब किंग्स का स्कोर 15.2 ओवर में 7 विकेट पर 99 रन है. शशांक सिंह की जगह हरप्रीत बरार बल्लेबाजी करने आए हैं.
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रूख कर रहे हैं. पंजाब किंग्स का स्कोर 15 ओवर के बाद 6 विकेट पर 97 रन है. इस वक्त शशांक सिंह और हरप्रीत सिंह भाटिया क्रीज पर हैं. वहीं, अब तक गुजरात टाइटंस के लिए नूर अहमद और साई किशोर ने 2-2 विकेट अपने नाम किया है. जबकि मोहित शर्मा और राशिद खान को 1-1 कामयाबी मिली है.
पंजाब किंग्स को छठा लगा है. साई किशोर ने आशुतोष शर्मा को आउट कर दिया है. आशुतोष शर्मा ने 8 गेंदों पर 3 रन बनाए. अब पंजाब किंग्स का स्कोर 13.5 ओवर में 6 विकेट पर 92 रन है. आशुतोष शर्मा की जगह हरप्रीत सिंह भाटिया बल्लेबाजी करने आए हैं.
पंजाब किंग्स का स्कोर 13 ओवर के बाद 5 विकेट पर 90 रन है. इस वक्त शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा क्रीज पर हैं. शशांक सिंह ने 6 गेंदों पर 3 रन बनाए हैं. जबकि आशुतोष शर्मा 5 गेंदों पर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 8 गेंदों पर 4 रनों की साझेदारी हुई है.
पंजाब किंग्स की मुश्किलों में लगातार इजाफा हो रहा है. अब साई किशोर ने जितेश शर्मा को बोल्ड कर पांचवां झटका दिया. इस तरह पंजाब किंग्स की आधी टीम पवैलियन का रूख कर चुकी है. जितेश शर्मा की जगह आशुतोष शर्मा बल्लेबाजी करने आए हैं. अब पंजाब किंग्स का स्कोर 11.4 ओवर में 5 विकेट पर 86 रन है.
पंजाब किंग्स का चौथा बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. नूर अहमद ने लियम लिविंगस्टोन को अपना शिकार बनाया. लियम लिविंगस्टोन ने 9 गेंदों पर 6 रनों का योगदान दिया. अब पंजाब किंग्स का स्कोर 10.2 ओवर में 4 विकेट पर 78 रन है. लियम लिविंगस्टोन की जगह शशांक सिंह बल्लेबाजी करने आए हैं.
पंजाब किंग्स का स्कोर 10 ओवर के बाद 3 विकेट पर 74 रन है. लियम लिविंगस्टोन 7 गेंदों पर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि जितेश शर्मा ने 7 गेंदों पर 6 रन बनाए हैं. दोनों के बीच 13 गेंदों पर 7 रनों की साझेदारी हुई है.
पंजाब किंग्स का स्कोर 9 ओवर के बाद 3 विकेट पर 70 रन है. इस वक्त जितेश शर्मा और लियम लिविंगस्टोन क्रीज पर हैं. जितेश शर्मा 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. लियम लिविंगस्टोन ने 5 गेंदों पर 1 रन बनाए हैं. वहीं, सैम कर्रन के अलावा प्रभसिमरन सिंह और रीले रूसो पवैलियन का रूख कर चुके हैं. गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा के अलावा नूर अहमद और राशिद खान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है.
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कर्रन पवैलियन लौट गए हैं. राशिद खान ने सैम कर्रन को अपना शिकार बनाया. सैम कर्रन ने 19 गेंदों पर 20 रन बनाए. इस तरह पंजाब किंग्स को तीसरा झटका लगा. अब पंजाब किंग्स का स्कोर 8 ओवर में 3 विकेट पर 67 रन है.
रीले रूसो की जगह जितेश शर्मा बल्लेबाजी करने आए हैं. इस वक्त पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कर्रन और जितेश शर्मा क्रीज पर हैं. सैम कर्रन ने 19 गेंदों पर 20 रन बनाए हैं. वहीं, जितेश शर्मा 1 गेंद पर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स को दूसरा झटका लगा है. नूर अहमद ने रीले रूसो को आउट कर दिया है. रीले रूसो ने 7 गेंदों पर 9 रनों का योगदान दिया. अब पंजाब किंग्स का स्कोर 7 ओवर के बाद 2 विकेट पर 63 रन है. प्रभसिमरन सिंह के बाद रीले रूसो पवैलियन का रूख कर चुके हैं. गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा और नूर अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है.
प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद रीले रूसो आए हैं. इस वक्त सैम कर्रन और रीले रूसो बल्लेबाजी कर रहे हैं. सैम कर्रन ने 15 गेंदों पर 17 रन बनाए हैं. जबकि रीले रूसो 6 गेंदों पर 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीद 8 गेंदों पर 11 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
पंजाब किंग्स को पहला झटका लगा है. शानदार बल्लेबाजी कर रहे प्रभसिमरन सिंह 21 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, प्रभसिमरन सिंह को मोहित शर्मा ने अपना शिकार बनाया. अब पंजाब किंग्स का स्कोर 6 ओवर में 1 विकेट पर 56 रन है.
बैकग्राउंड
PBKS vs GT Live Score Update: आज के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पंजाब किंग्स अपनी प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन के बिना उतरी है. गुजरात टाइटंस 7 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर काबिज है. वहीं, सैम करन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स 7 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ नौवें पायदान पर है. लिहाजा, दोनों टीमों के लिए मुकाबला बेहद अहम है. बहरहाल, इस मैच से जुड़ी हर अपडेट आपको यहां मिलेगी.
पंजाब किंग्स अपनी प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के उतरी है. वहीं, गुजरात टाइटंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 1 बदलाव किया है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में अजमतुल्लाह उमरजई की वापसी हुई है. जबकि स्पेंसर जॉनसन को बाहर बैठना पड़ा है.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन-
सैम कुरेन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन-
रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर और मोहित शर्मा.
प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है...
गुजरात टाइटंस 7 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर काबिज है. वहीं, सैम करन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स 7 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ नौवें पायदान पर है. लिहाजा, दोनों टीमों के लिए मुकाबला बेहद अहम है. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी. इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि गुजरात टाइटंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शर्मनाक हार मिली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -