Watch: अंपायर के आउट न देने पर बौखलाईं काव्या मारन, 'झल्लाहट' भरा रिएक्शन वायरल
IPL 2024 Qualifier 1: क्वालीफायर 1 मैच में SRH को हराकर KKR फाइनल में पहुंच गई है. इस मैच में एक फैसले पर काव्या मारन का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
![Watch: अंपायर के आउट न देने पर बौखलाईं काव्या मारन, 'झल्लाहट' भरा रिएक्शन वायरल IPL 2024 Playoff Qualifier 1 Kavya Maran reaction viral on 3rd umpire Sunil Narine LBW decision during KKR vs SRH match Watch: अंपायर के आउट न देने पर बौखलाईं काव्या मारन, 'झल्लाहट' भरा रिएक्शन वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/6841828e1cb0c76d882563c5483726a71716364595238854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 Qualifier 1 KKR vs SRH: आईपीएल 2024 के पहले प्लेऑफ में क्वालीफायर 1 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच को जीतकर कोलकाता फाइनल में पहुंच गई. हार के बाद हैदराबाद 24 मई को क्वालीफायर 2 मैच खेलेगी. क्वालीफायर 1 में हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का एक रिएक्शन वायरल हो रहा है. काव्या का ये रिएक्शन थर्ड अंपायर का फैसला देखने के बाद आया.
क्यों आया काव्या का 'झल्लाहट' भरा रिएक्शन?
हैदराबाद की मालकिन काव्य मारन पूरे मैच के दौरान टीम का मनोबल बढ़ाती रहीं. लेकिन उनका एक खास रिएक्शन चर्चा का विषय बन गया. दरअसल, भुवनेश्वर कुमार अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद फेंक रहे थे. गेंद लेग स्टंप की तरफ काफी अंदर थी. नारायण ने इसे बाउंड्री के बाहर मारने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह चूक गए.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू (लेग बिफोर विकेट) की अपील की, लेकिन अंपायर ने नारायण को आउट नहीं दिया. ऑरेंज आर्मी ने डीआरएस लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने देखा कि गेंद लेग स्टंप से बाहर थी. इसलिए उन्होंने मैदान पर मौजूद अंपायर के फैसले को सही माना.
इस बीच, कव्या मारन यह देखकर हैरान रह गईं कि गेंद बाहर थी. उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी.
Kavya Maran couldn't believe it was pitching outside. pic.twitter.com/CAbnJiSyro
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 21, 2024
आईपीएल 2024 क्वालीफायर 1 मैच समरी
आईपीएल 2024 के पहले प्लेऑफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें क्वालीफायर 1 मैच खेलने के लिए मैदान में उतरीं. हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की. सनराइजर्स पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.3 ओवर में 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद कोलकाता को 160 रनों का लक्ष्य मिला. राहुल त्रिपाठी ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया. हेनरिक क्लासेन और पैट कमिंस 30 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे. इस पारी में कोलकाता के मिचेल स्टार्क ने 34 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए.
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस टारगेट को महज 13.4 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी 28 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए. 38 गेंद रहते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स 8 विकेट से मैच जीतने में सफल रही और आईपीएल 2024 की पहली फाइनल टीम बन गई.
यह भी पढ़ें: 'इससे बेहतर पसंद...', RCB के एलिमिनेटर से पहले भगौड़े विजय माल्या ने विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)