IPL 2024: 59 मैच पूरे, फिर भी किसी टीम ने प्लेऑफ में नहीं किया क्वालीफाई; जानिए अभी किस किस के पास है मौका
IPL Playoffs 2024: अब तक 59 मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन किसी भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. लिहाजा, प्लेऑफ की रेस बेहद रोचक होती जा रही है.
IPL 2024 Playoffs Scenrio: आज आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होगी. यह इस सीजन का 60वां मैच होगा, यानी अब तक 59 मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन किसी भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. वहीं, प्लेऑफ की रेस बेहद रोचक होती जा रही है. हालांकि, प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों की दावेदारी बेहद मजबूत है, लेकिन अब तक जगह पक्की नहीं कर सके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बराबर 16-16 प्वॉइंट्स हैं.
दरअसल, जिस तरह प्वॉइंट्स टेबल में बाकी टीमों की स्थिति है, उसे देखते हुए अगर केकेआर और राजस्थान अपने आगामी सारे मैच हार भी जाए तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन दोनों टीमें टॉप-2 में फिनिश करना चाहेंगी, क्योंकि टॉप-2 में फिनिश करने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिलते हैं, अगर टॉप-2 टीम क्वॉलीफायर1 में हार भी जाए को क्वाॉलीफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा. जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा, यानी हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
अब प्लेऑफ के लिए समीकरण क्या है?
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के अलावा बाकी 8 टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. लेकिन इसके बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे नंबर पर काबिज है. सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 14 प्वॉइंट्स हैं. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के 12 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं. ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. इन 4 टीमों के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के अलावा गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस में बरकरार है.
हालांकि, इन टीमों में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की दावेदारी सबसे मजबूत दिख रही है, लेकिन साथ ही दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और आरसीबी जैसी टीमें प्लेऑफ रेस को मजेदार बना रही है.
इन टीमों की उम्मीदें भी हैं जिंदा...
दिल्ली कैपिटल्स पांचवें जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स छठे नंबर पर काबिज है. हालांकि, इन दोनों टीमों के बराबर 12-12 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट बेहतर है. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 12 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं. अपने पिछले लगातार 4 मैचों में जीत दर्ज करने वाली आरसीबी के लिए प्लेऑफ में पहुंचना अब भी आसान नहीं है, इस टीम को अपने बाकी बचे मैच जीतने होंगे, साथ ही दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा. इसके अलावा गुजरात टाइटंस 12 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर है. बहरहाल, इन टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए रोचक जंग देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें-
MI vs KKR Weather: मुंबई-कोलकाता का मैच बारिश में धुलना तय? मौसम ने बढ़ाई फैंस की टेंशन