Sanjay Bangar Punjab Kings IPL 2024: संजय बांगर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से ठीक पहले पंजाब किंग्स से जुड़ गए हैं. पंजाब किंग्स ने संजय बांगर को हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट बनाया है. बांगर इससे पहले कई टीमों के लिए कोचिंग स्टाफ में अहम भूमिका निभा चुके हैं. पंजाब ने संजय को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है. आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होगा. सभी टीमें इस ऑक्शन की तैयारी में जुटी हैं.


पंजाब किंग्स ने एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने बांगर की फोटो के साथ लिखा, ''हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे शेर संजय बांगर की वापसी हो गई है. उन्हें पंजाब किंग्स का हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट बनाया गया है. बांगर हमारी टीम में अनुभव लेकर आए हैं. हमें विश्वास है कि उनकी लीडरशिप में हमारी टीम नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगी.''


संजय इससे पहले भी पंजाब से जुड़ चुके हैं. वे जनवरी 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के अस्टिटेंट कोच बने थे. हालांकि इसके बाद टीम का नाम बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया गया था. वे आईपीएल की दूसरी टीमों से भी जुड़ चुके हैं. वे हेड कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं. संजय कोलकाता नाइट राइडर्स और कोच्चि टस्कर्स के साथ भी काम कर चुके हैं. बांगर इंडिया ए और टीम इंडिया के लिए भी कोचिंग स्टाफ में अहम भूमिका निभा चुके हैं.






यह भी पढ़ें : WPL 2024 Auction: वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में इन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली, पैसों की हो सकती है बारिश