(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KKR vs SRH: 'मां बीमार है, फिर भी...', कोलकाता की जीत के बाद इमोशनल हुए रहमानुल्लाह गुरबाज़
IPL 2024 Qualifier 1: KKR IPL 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. क्वालीफायर 1 मैच अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज का सीजन का पहला मैच था, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.
IPL 2024 Qualifier 1 KKR vs SRH: आईपीएल 2024 का क्वालीफायर 1 मैच जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में पहुंच गई. इस मैच में कोलकाता के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया. क्वालीफायर 1 की दूसरी पारी में फिल साल्ट और सुनील नारायण ओपनिंग करने नहीं उतरे थे. इस बार सुनील नारायण के साथ अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आए. इस सीजन गुरबाज का यह पहला मैच था, जिसमें उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की.
अस्पताल में भर्ती हैं रहमानुल्लाह गुरबाज की मां
केकेआर की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए गुरबाज ने कहा "मेरी मां अभी भी अस्पताल में हैं, मैं उनसे हर रोज बात करता हूं. लेकिन मुझे पता था कि फिल साल्ट के जाने के बाद मेरा कोलकाता नाइट राइडर्स परिवार मुझे यहां चाहता है. इसलिए मैं अफगानिस्तान से वापस आया, और मुझे यहां खुशी हो रही है. मेरी मां भी मेरे लिए खुश हैं."
"My mother is still recovering in the hospital, I speak to her every day. But I knew my KKR family needed me here once Phil Salt left. So I came back from Afghanistan, and I'm happy to be here. My mother is happy for me too"
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 21, 2024
- Rahmanullah Gurbaz (After KKR beat SRH to enter… pic.twitter.com/57YGVfhiTX
इस सीजन क्यों नहीं खेले गुरबाज
गुरबाज ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन फिल साल्ट और सुनील नारायण के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मौके नहीं मिले. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर 1 में कोलकाता की 8 विकेट से जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. सुनील नारायण के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई.
कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल प्लेऑफ रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में 13 मैच खेले हैं. इनमें से उन्हें आठ मैचों में जीत मिली और पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा. साल 2012 और 2014 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती. वहीं आईपीएल 2021 के फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2024 में भी कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में पहुंच गई है. देखना यह होगा कि कोलकाता तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल होती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: Watch: अंपायर के आउट न देने पर बौखलाईं काव्या मारन, 'झल्लाहट' भरा रिएक्शन वायरल