KKR vs SRH: हैदराबाद के इन 5 खिलाड़ियों को रोकना नहीं होगा आसान, श्रेयस अय्यर के सामने बड़ी चुनौती!
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे नंबर पर फिनिश किया. इस तरह अब दोनों टीमें क्वॉलीफायर में आमने-सामने होगी.
Players To Watch Out In KKR vs SRH: आज आईपीएल 2024 का पहला क्वॉलीफायर खेला जाएगा. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे नंबर पर फिनिश किया. इस तरह दोनों टीमों के बीच क्वॉलीफायर खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. बहरहाल, हम नजर डालेंगे सनराइजर्स हैदराबाद के उन 5 खिलाड़ियों पर जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.
अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है. अब तक इस सीजन अभिषेक शर्मा 13 मैचों में 38.92 की एवरेज से 467 रन बना चुके हैं, लेकिन जिस अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह श्रेयस अय्यर की परेशानी बढ़ा सकते हैं. खासकर, शुरूआती ओवरों में अभिषेक शर्मा महज चौकों और छक्कों में डील कर रहे हैं. बहरहाल, इस खिलाड़ी को रोकना श्रेयस अय्यर के लिए बड़ी चुनौती होगी.
ट्रेविस हेड
सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा विपक्षी गेंदबाजों के लिए आफत बने हुए हैं. अब तक ट्रेविस हेड ने 12 मैचों में 48.45 की एवरेज से 533 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तकरीबन हर मैच में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को ताबड़तोड़ शुरूआत दी है.
राहुल त्रिपाठी
पंजाब किंग्स के खिलाफ राहुल त्रिपाठी ने 18 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली थी. दरअसल, इस वक्त राहुल त्रिपाठी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. लिहाजा, इस खिलाड़ी को रोकना कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के लिए चुनौती होगी. आईपीएल में राहुल त्रिपाठी कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन अब यह खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम के खिलाफ आग उगलने के लिए तैयार है.
पैट कमिंस
सनराइजर्स हैदराबाद की कामयाबी में कप्तान पैट कमिंस की रणनीति का बड़ा हाथ माना जा रहा है. इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी के अलावा जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी से योगदान दिया है. अब तक इस सीजन पैट कमिंस 13 मैचों में 32 की एवरेज से 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन जिस तरह मिडिल ओवर्स में पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है.
जयदेव उनादकत
इस सीजन जयदेव उनादकत सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर होते रहे हैं. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जयदेव उनादकत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. दरअसल, अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में जयदेव उनादकत ने काफी मैच खेले हैं, लिहाजा सनराइजर्स हैदराबाद को अनुभव का फायदा मिल सकता है. अगर जयदेव उनादकत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
'CSK को एक ट्रॉफी बैंगलुरू को दे देनी चाहिए....', अंबाती रायुडू के तंज से भड़का RCB का पूर्व स्टार