IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स में होगी राहुल द्रविड़ की एंट्री! गौतम गंभीर को कर सकते हैं रिप्लेस
LSG: आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव देखने को मिला था. 2023 तक टीम के मेंटॉर रहे गौतम गंभीर ने 2024 आईपीएल से पहले इस्तीफा दे दिया.
![IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स में होगी राहुल द्रविड़ की एंट्री! गौतम गंभीर को कर सकते हैं रिप्लेस IPL 2024 Rahul Dravid likely to be mentor of Lucknow super Giants after Gautam Gambhir IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स में होगी राहुल द्रविड़ की एंट्री! गौतम गंभीर को कर सकते हैं रिप्लेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/baea06854099324bbf43309492ba02981700914259481582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024, LSG: आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव देखने को मिला था. 2023 तक टीम के मेंटॉर रहे गौतम गंभीर ने 2024 आईपीएल से पहले इस्तीफा दे दिया है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ आईपीएल के आगामी सीज़न के लिए लखनऊ सुपर जांयट्स के मेंटॉर बन सकते हैं.
'स्पोर्ट्स तक' के मुताबिक राहुल द्रविड़ 2024 आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर बन सकते हैं. ये बदलाव गौतम गंभीर के इस्तीफे के बाद देखने को मिल सकता है. गंभीर ने हाल ही में अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी की है. केकेआर के पूर्व कप्तान गंभीर इस बार टीम के साथ बतौर मेंटॉर जुड़े हैं.
इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि अगर बीसीसीआई राहुल द्रविड़ के कॉन्ट्रेक्ट आगे नहीं बढ़ाती है, तो वे लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर बन सकते हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ का भारतीय कोच के रूप में कार्यकाल भी समाप्त हो गया था. हालांकि अभी इस बात को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि राहुल द्रविड़ ही टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे या फिर कुछ बदलाव देखने को मिलेगा.
इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज़ के लिए वीवीएस लक्ष्मण भारत की कोचिंग की बागडोर संभाल रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीसीसीआई राहुल द्रविड़ को आगे भी कोच बनाए रखती है या फिर वो लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर बनते हैं.
2023 में ऐसा रहा था लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन
बता दें कि 2023 के आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी. टीम ने 14 में से 8 लीग मैचों में जीत अपने नाम की थी. हालांकि लखनऊ को एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लखनऊ के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ था कि जब उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबला गंवाया था. इससे पहले 2022 में भी लखनऊ की टीम एलिमिनेटर मुकाबला हारी थी, तब लखनऊ को आरसीबी ने शिकस्त दी थी.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)