IPL 2024 से पहले RCB में हुआ बदलाव! स्टार ऑलराउंडर को ट्रेड कर मयंक डागर को टीम में किया शामिल
RCB: आईपीएल 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. RCB की ओर से स्टार ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को ट्रेड कर दिया है.
RCB, IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. RCB ने स्टार ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को ट्रेड कर सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर मयंक डागर को टीम में शामिल कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आरसीबी ने आखिर वक़्त पर यानी ट्रेड विंडो बंद होने से कुछ पहले ये बदलाव किया है.
'क्रिकबज' के मुताबिक, आरसीबी ने अंतिम क्षण में ये बदलाव किया है. उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे शाहबाज अहमद की जगह टीम में मयंक डागर को शामिल कर लिया है. बैंगलोर ने 2022 में शाहबाज अहमद को 2.4 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. वहीं दूसरी ओर, मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2023 के मिनी ऑक्शन में 1.80 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था.
शाहबाज अहमद के लिए 2023 का आईपीएल काफी खराब रहा था. उन्होंने 10 मैचों में बैटिंग करते हुए सिर्फ 42 स्कोर किए थे. इसके अलावा बॉलिंग में सिर्फ एक विकेट झटका था. वहीं 2023 में आईपीएल डेब्यू करने वाले मयंक डागर ने हैदराबाद के लिए टूर्नामेंट में सिर्फ तीन मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने बॉलिंग करते हुए सिर्फ 1 विकेट चटकाया. हालांकि इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.55 की रही, जो टी20 फॉर्मेट के लिहाज से अच्छी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी के लिए ये ट्रेड कितना सफल रहता है.
बता दें कि शाहबाज अहमद अब तक कुल 5 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी खेल चुके हैं. 2022 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले 28 साल के शहाबाज अहमद 3 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं, 27 वर्षीय मयंक डागर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का कोई तजुर्बा नहीं है.
2023 में खराब रही थी आरसीबी की हालत
हर बार की तरह 2023 में भी आरसीबी की हालत खस्ता रही थी. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी टॉप-4 में क्वालिफाई करने में नाकाम रही थी. 14 में से 7 लीग मैच जीतने वाली आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रहकर टूर्नामेंट से एलिमिनेट हुई थी. गौरतलब है कि आरसीबी आईपीएल की उन टीमों में शुमार है, जिनसे अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है.
ये भी पढ़ें...