RCB vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में पंजाब की हार, बेंगलुरु के काम आई आखिरी चाल; अंतिम ओवर में जीता मैच
IPL 2024 RCB vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है. दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर ने बेंगलुरु को जीत दिलाई.
आईपीएल 2024 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है. 6 विकेट गिरने के बाद आरसीबी ने महिपाल लोमरोर को बैटिंग के लिए भेजा. उनकी यह चाल काम आ गई. दरअसल, 177 रनों का पीछा करते हुए आरसीबी ने 16.2 ओवर में 130 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लगा रहा था कि पंजाब यह मैच जीत लेगी, लेकिन महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक ने तूफानी बैटिंग से बाज़ी पलट दी. कार्तिक 10 गेंद में 28 और लोमरोर 8 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. कार्तिक के बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं लोमरोर ने दो चौके और एक छक्का लगाया. वहीं विराट कोहली ने 49 गेंद में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 77 रन बनाए.
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बैटिंग करने आए महिपाल लोमरोर ने एक बार फिर मैच का पासा पलट दिया है. 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह पर उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया. इस ओवर में कुल 13 रन आए. आरसीबी का स्कोर अब 6 विकेट पर 153 रन हो गया है.
आरसीबी ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में महिपाल लोमरोर को बैटिंग के लिए भेजा है. उन्होंने आते ही चौका जड़ा. फिर दिनेश कार्तिक ने भी एक चौका जड़ दिया. अब आरसीबी को 18 गेंद में 36 रन बनाने हैं. यानी 16 ओवर में स्कोर 6 विकेट पर 141 रन हैं.
मैच अब आरसीबी की पकड़ से निकल गया है. विराट कोहली के बाद अनुज रावत भी आउट हो गए. आरसीबी को अभी 22 गेंद में 47 रन बनाने हैं. आरसीबी ने 130 रनों पर छठा विकेट गंवा दिया है.
16वें ओवर में काफी कुछ हुआ. पहले विराट कोहली ने दो चौके और एक डबल लेकर मैच आरसीबी की तरफ मोड़ दिया, लेकिन अंतिम गेंद पर वह आउट हो गए. अब 16 ओवर में आरसीबी का स्कोर 5 विकेट पर 130 रन है. बेंगलुरु को यहां से 24 गेंद में जीत के लिए 47 रन बनाने हैं. दिनेश कार्तिक और अनुज रावत क्रीज पर हैं.
पंजाब किंग्स ने मैच में शानदार वापसी की है. 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 4 विकेट पर 118 रन है. आरसीबी को अब 30 गेंद में जीत के लिए 59 रन बनाने हैं. विराट 67 और रावत 10 रन पर खेल रहे हैं.
14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 4 विकेट पर 113 रन है. विराट कोहली 42 गेंद में 67 रन पर हैं. उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले हैं. उनके साथ अनुज रावत सात गेंद में आठ रन पर हैं. आरसीबी को अब 36 गेंद में जीत के लिए 64 रन बनाने हैं.
13वें ओवर की पहली गेंद पर आरसीबी को बड़ा झटका लगा है. हरप्रीत बरार ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड कर दिया. वह पांच गेंद में सिर्फ तीन रन ही बना सके. अब पूरा मैच कोहली पर है. अगर वह जल्द आउट हो गए तो मैच आरसीबी की पकड़ से निकल जाएगा.
12वें ओवर में विराट कोहली ने पुल शॉट खेलते हुए एक जोरदार छक्का लगाया. इस ओवर में कुल 15 रन आए. किंग कोहली 38 गेंद में 63 रन पर हैं. उनके साथ ग्लेन मैक्सवेल चार गेंद में तीन रन पर हैं. आरसीबी को अब 48 गेंद में जीत के लिए 74 रन और बनाने हैं.
11वें ओवर में आरसीबी का तीसरा विकेट गिर गया है. रजत पाटीदार 18 गेंद में 18 रन बनाकर चलते बने. उन्हें हरप्रीत बरार ने बोल्ड आउट किया. इस ओवर में सिर्फ तीन रन बने. 11 ओवर में आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 88 रन है.
10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 85 रन है. रजत पाटीदार 17 गेंद में 18 और विराट कोहली 31 गेंद में 50 रन पर खेल रहे हैं. यह किंग कोहली का टी20 क्रिकेट में 100वां अर्धशतक है.
9वां ओवर राहुल चाहर ने किया. इस ओवर में एक छक्का विराट कोहली ने जड़ा, वहीं एक छक्का रजत पाटीदार ने जड़ा. अब आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 77 रन हो गया है. किंग कोहली 28 गेंद में 47 और रजत पाटीदार 14 गेंद में 18 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 26 गेंद में 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
7 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 56 रन है. विराट कोहली 23 गेंद में 8 चौकों के साथ 37 रन पर हैं. रजत पाटीदार छह गेंद में एक चौके के साथ सात रन पर हैं. आरसीबी को अब 78 गेंद में जीत के लिए 121 रन बनाने हैं.
6 ओवर की समाप्ति पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर 50 रन है. विराट कोहली 21 गेंद में 8 चौकों के साथ 35 रन पर हैं. रजत पाटीदार तीन गेंद में एक चौके के साथ पांच रन पर हैं. आरसीबी को अब 84 गेंद में जीत के लिए 127 रन बनाने हैं.
ताबड़तोड़ शुरुआत के बीच बेंगलुरु ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया है. कैमरून ग्रीन पांच गेंद में सिर्फ तीन रन बनाकर चलते बने. उन्हें भी कगिसो रबाडा ने आउट किया. 5 ओवर में आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 47 रन है. किंग कोहली 16 गेंद में 8 चौकों के साथ 33 रन पर हैं. वहीं रजत पाटीदार दो गेंद में चार रन पर हैं.
4 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर एक विकेट पर 41 रन हो गया है. विराट कोहली सिर्फ चौकों में डील कर रहे हैं. कोहली 15 गेंद में 33 रन पर हैं. वह 8 चौके लगा चुके हैं. उनके साथ कैमरून ग्रीन दो रन पर हैं.
तीसरे ओवर में 26 के कुल स्कोर पर आरसीबी का पहला विकेट गिर गया है. कप्तान फाफ डु प्लेसिस सात गेंद में तीन रन बनाकर आउट हो गए. प्लेसिस को रबाडा ने पवेलियन भेजा.
2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट के 21 रन हो गया है. कोहली सात गेंद में चार चौकों की मदद से 16 रन पर खेल रहे हैं. वहीं फाफ डू प्लेसिस पांच गेंद में तीन रन पर हैं. अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में सिर्फ पांच रन दिए.
177 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली ने पहले ओवर में ही चार चौके जड़े दिए. हालांकि, सैम कर्रन के इस ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने किंग कोहली का कैच भी छोड़ा.
आखिरी ओवर अल्जारी जोसेफ ने किया. इस ओवर में कुल 20 रन आए. शशांक सिंह ने इसमें दो छक्के और एक चौका जड़ा. इस तरह पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए. पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. वहीं सैम कर्रन ने 23 और जितेश शर्मा ने 27 रनों की पारी खेली. अंत में शशांक सिंह 8 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट झटके.
19वें ओवर में 154 के कुल स्कोर पर पंजाब किंग्स ने छठा विकेट गंवा दिया है. जितेश शर्मा 20 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से दो छक्के और एक चौका निकला. अब शशांक सिंह और हरप्रीत बरार क्रीज पर हैं.
150 के कुल स्कोर पर पंजाब किंग्स ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. सैम कर्रन 17 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से तीन चौके निकले. सैम को यश दयाल ने आउट किया. अब 18 ओवर में पंजाब का स्कोर 5 विकेट पर 152 रन है. जितेश शर्मा के साथ शशांक सिंह क्रीज पर हैं.
17 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 139 रन है. जितेश शर्मा 16 गेंद में एक चौके और दो छक्के की मदद से 25 रन पर खेल रहे हैं. वहीं सैम कर्रन 13 गेंद में एक चौके के साथ 15 रन पर हैं. दोनों के बीच 29 गेंद में 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
16 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 132 रन है. जितेश शर्मा 11 गेंद में दो छक्के की मदद से 19 रन पर खेल रहे हैं. वहीं सैम कर्रन 12 गेंद में 14 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 23 गेंद में 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
मयंक डागर पर जितेश शर्मा ने लगातार दो छक्के जड़े. इस ओवर में कुल 17 रन आए. 15 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 128 रन हो गया है. जितेश 9 गेंद में 17 और सैम कर्रन आठ गेंद में 13 रन पर खेल रहे हैं.
14 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 111 रन हो गया है. जितेश शर्मा पांच गेंद तीन रन पर हैं. वहीं सैम कर्रन छह गेंद में 10 रन पर खेल रहे हैं.
12वें ओवर की अंतिम गेंद पर पंजाब किंग्स ने तीसरा विकेट गंवाया. इसके बाद 13वें ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन भी चलते बने. पहले लिविंगस्टोन 13 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. फिर शिखर धवन 37 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए.
11वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने एक चौका और एक छक्का लगाया. इस ओवर में कुल 14 रन आए. 11 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 92 रन हो गया है. धवन 43 और लिविंगस्टोन 14 रन पर खेल रहे हैं.
10 ओवर की समाप्ति पर पंजाब किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 78 रन हो गया है. कप्तान शिखर धवन 33 गेंद में 42 रन पर हैं. वह 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर हैं.
9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 72 के कुल स्कोर पर पंजाब किंग्स ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. प्रभसिमरन सिंह 17 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से दो चौके और दो छक्के निकले. मैक्सवेल ने प्रभसिमरन को पवेलियन भेजा.
7 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 49 रन है. शिखर धवन 24 गेंद में तीन चौकों के साथ 23 रन पर खेल रहे हैं. वहीं प्रभसिमरन सिंह 12 गेंद में दो चौके और एक छक्के के साथ 17 रन पर खेल रहे हैं.
पावरप्ले यानी 6 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 40 रन है. शिखर धवन 21 गेंद में तीन चौकों के साथ 21 रन पर खेल रहे हैं. वहीं प्रभसिमरन सिंह 9 गेंद में दो चौके के साथ 10 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 21 गेंद में 23 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 34 रन है. शिखर धवन 18 गेंद में 20 रन पर खेल रहे हैं. वहीं प्रभसिमरन सिंह छह गेंद में एक चौके के साथ पांच रन पर हैं.
3 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 21 रन है. शिखर धवन 9 गेंद में एक चौके के साथ आठ रन पर हैं. वहीं प्रभसिमरन सिंह तीन गेंद में एक चौके के साथ चार रन पर हैं.
तीसरे ओवर में सिराज पर जॉनी बेयरस्टो ने लगातार दो चौके जड़े. फिर अगली ही गेंद पर सिराज ने बेयरस्टो को आउट कर दिया. किंग कोहली ने उनका कैच लपका. बेयरस्टो छह गेंद में आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे.
आरसीबी के लिए दूसरा ओवर यश दयाल ने किया. लेफ्ट आर्म के इस तेज गेंदबाज ने दूसरे ओवर में सिर्फ दो रन दिए. दो ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के नौ रन हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मोहम्मद सिराज ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सात रन आए. शिखर धवन ने एक चौके के साथ सभी रन बनाए. वहीं अभी जॉनी बेयरस्टो ने खाता नहीं खोला है.
पंजाब किंग्स के सुपर सब- अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सुपर सब: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आरसीबी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वो पिछले मैच वाली सेम टीम के साथ उतरी है. वहीं पंजाब किंग्स भी बिना किसी बदलाव के उतरे हैं.
आरसीबी और पंजाब के खिलाड़ी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच गए हैं. कुछ देर में मुकाबले का टॉस होगा. आरसीबी को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, वहीं पंजाब किंग्स ने जीत के साथ 17वें सीजन का आगाज़ किया था.
नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings Live: आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा. वहीं साढ़े सात बजे मुकाबले की शुरुआत होगी.
आरसीबी की टीम को जहां पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पंजाब की टीम अपना पिछला मैच जीत गई थी. ऐसे में अब अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी हर हाल में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.
आरसीबी और पंजाब के बीच हेड-टू-हेड
बेंगलुरु और पंजाब के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक जितनी बार आमने-सामने आई हैं. पंजाब की टीम हावी रही है. बेंगलुरु अब तक 14 मैच जीती है तो पंजाब ने 17 मैचों में बाज़ी मारी है. इस बार भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
कुछ रोचक आंकड़े
आरसीबी इस मैदान पर पिछले पांच नाइट मैचों में से चार मैच हारी है.
आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस का बल्ला पंजाब किंग्स के खिलाफ खूब चलता है. प्लेसिस ने पंजाब के खिलाफ 54, 96, 87*, 48, 36*, 76, 88, 10 और 84 रनों की पारियां खेली हैं.
तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस मैदान पर डेथ ओवर्स में 11.31 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं.
एम चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को गेंदबाजों का कब्रिस्तान माना जाता है. यहां ज्यादातर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. इस मैदान पर कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं माना जाता है. हालांकि, इस बार यहां पिच पर काफी घास दिख रही है. ऐसे में पिच का बर्ताव कुछ अलग ही हो सकता है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर- प्रभसिमरन सिंह
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर- यश दयाल
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -