Watch: स्प्रिंग वाला बैट इस्तेमाल करते थे रिकी पोंटिंग? सालों बाद फनी स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टिंग ऑपरेशन वीडियो शेयर किया है. जिसमें रिकी पोंटिंग वर्ल्ड कप 2003 में स्प्रिंग बैट के इस्तेमाल का राज खोलते नजर आ रहे हैं.
Ricky Ponting spring bat: खेल के साथ-साथ आईपीएल में कई दिलचस्प किस्से भी सुनने को मिलते हैं. सोशल मीडिया पर एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग एक राज से पर्दा उठाते नजर आ रहे हैं. वह राज वर्ल्ड कप 2003 में स्प्रिंग बैट के इस्तेमाल को लेकर है.
स्प्रिंग बैट और रिकी पोंटिंग कनेक्शन
रिकी पॉन्टिंग पर 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ स्प्रिंग वाला बल्ला इस्तेमाल करने का आरोप लगा था. उस फाइनल मैच में पॉन्टिंग ने 140 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 8 छक्के भी शामिल थे. उसी प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 359 रन बनाए थे.
लोगों का मानना था कि स्प्रिंग की मदद से ही पॉन्टिंग इतने आसानी से इतने लंबे शॉट लगा पाए थे. ये अफवाह 20 साल से भी ज्यादा समय से चली आ रही है.
2020 में पॉन्टिंग ने उस फाइनल मैच में इस्तेमाल किए गए अपने बल्ले की तस्वीर शेयर की थी. लेकिन, मजाकिया तौर पर लोगों ने उनसे उस बल्ले को दिखाने के लिए कहा जिसमें स्प्रिंग लगा हो!
क्या है उस स्टिंग ऑपरेशन में?
हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर स्टिंग ऑपरेशन के नाम से एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में कंटेंट क्रिएटर सतीश रे ने मजाकिया अंदाज में पॉन्टिंग से 2003 वर्ल्ड कप फाइनल वाले स्प्रिंग वाले बल्ले के बारे में पूछा. पहले तो दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच पॉन्टिंग ने भी मजाक में कहा कि उन्होंने स्प्रिंग वाला बल्ला इस्तेमाल किया था. लेकिन बाद में उन्होंने इस मिथक का पर्दाफाश करते हुए कहा कि उन्होंने कभी स्प्रिंग वाले बल्ले के बारे में सुना भी नहीं है.
📹 | (Khulasa!)³ Har 90s kid ke school ki sabse badi Afwaah ka (parda-phaash)³ 😱@SatishRay_ pic.twitter.com/k72ekbNCdY
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 26, 2024
AUS vs IND वर्ल्ड कप 2003 फाइनल स्कोरकार्ड
उस वर्ल्ड कप फाइनल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराकर रिकॉर्ड चौथा वर्ल्ड कप खिताब जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 234 रनों पर ही सिमट गई थी. ग्लेन मैकग्रा ने 3 विकेट लिए थे, वहीं ब्रेट ली और एंड्रयू साइमंड्स को 2-2 विकेट मिले थे. भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग सबसे ज्यादा 82 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.
यह भी पढ़ें: SRH vs RCB: 14 साल पुराना रिकॉर्ड बराबर! Rajat Patidar ने इस दिग्गज के कंधे से मिलाया कंधा