Faf Du Plessis: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. बीसीसीआई ने बीते गुरुवार (22 फरवरी) टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया. हालांकि अभी सिर्फ 7 अप्रैल तक खेले जाने वाले शुरुआती 21 मैचों के लिए ही शेड्यूल जारी हुआ है. शेड्यूल को दो फेज में जारी किया जाएगा, जिसका दूसरा फेज लोकसभा चुनाव की तारीखों के बाद सामने आएगा.
आईपीएल का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. मुकाबला चेन्नई की सरज़मीं पर होगा. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले के लिए फैंस में गज़ब का जोश देखने को मिल रहा है. पहले मैच के लिए फैंस के साथ-साथ बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी काफी उत्साहित दिखे. डु प्लेसिस ने इंस्टाग्राम के ज़रिए पहले मुकाबले के लिए उत्साह को ज़ाहिर किया.
आरसीबी कप्तान ने शेड्यूल जारी होने के बाद एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी और महेंद्र सिंह धोनी की फोटो वाली आरसीबी की एक पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह पहला मैच क्या होगा वाह..."
पिछले सीज़न चेन्नई बनी थी चैंपियन, आरसीबी नहीं कर सकी थी क्वालिफाई
अगर पिछले सीज़न की कहानी पर नज़र दौड़ाई जाए तो पता चलता है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते हुए आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया था. वहीं दूसरी तरफ फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई भी नहीं कर सकी थी. 14 में से 7 लीग मैच जीत आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर रही थी.
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के ज़रिए चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट का पांचवां खिताब अपने नाम किया था. जबकि, आरसीबी अब तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है. हालांकि फिर भी दोनों के बीच होने वाला आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. दोनों आईपीएल की बड़ी और मशहूर टीमें हैं.
ये भी पढ़ें...