RR vs DC: बेकार गई ट्रस्टन स्टब्स की धुआंधार पारी, पराग की तूफानी बैटिंग के बाद गेंदबाजों ने राजस्थान को दिलाई जीत
IPL 2024 RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 173 रन ही बना सकी.
आईपीएल 2024 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया. 9वीं बार होम टीम ने मैच जीता है. राजस्थान के लिए पहले रियान पराग ने नाबाद 84 रनों की पारी खेली और फिर गेंदबाजों ने अपना काम करते हुए शानदार जीत दिलाई. राजस्थान की यह लगातार दूसरी जीत है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी हार है. दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन बनाने थे, लेकिन आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जीत अपनी टीम के नाम की. दिल्ली के लिए ट्रस्टन स्टब्स ने 23 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के के साथ नाबाद 44 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
19वां ओवर संदीप शर्मा करने आए. संदीप की पहली गेंद पर छक्का आया. फिर अगली गेंद पर चौका आया. हालांकि, अंतिम चार गेंद पर सिर्फ चार रन ही आए. 19 ओवर में दिल्ली का स्कोर 5 विकेट पर 169 रन हो गया है. अब 6 गेंद में दिल्ली को जीत के लिए 17 रन बनाने हैं.
18वें ओवर में आवेश खान ने सिर्फ 10 रन दिए. ट्रस्टन स्टब्स 17 गेंद में एक चौके और दो छक्के के साथ 30 रनों पर हैं. वहीं अक्षर पटेल सात गेंद में 10 रन पर हैं. दिल्ली को अब 12 गेंद में जीत के लिए 32 रन बनाने हैं.
17वें ओवर में कुल 19 रन आए. रवि अश्विन पर ट्रस्टन स्टब्स ने दो छक्के लगाए. अब दिल्ली को 18 गेंद में जीत के लिए 41 रन बनाने हैं. स्टब्स 15 गेंद में 28 रनों पर हैं. वहीं अक्षर पटेल चार रन पर हैं.
16 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 विकेट पर 126 रन है. दिल्ली को अब 24 गेंद में जीत के लिए 60 रन बनाने हैं. अक्षर पटेल और ट्रस्टन स्टब्स दिल्ली की आखिरी उम्मीद हैं.
16वें ओवर की तीसरी गेंद पर 122 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. अब दिल्ली को 27 गेंद में जीत के लिए 64 रन बनाने हैं. ट्रस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं.
15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 120 रन हो गया है. दिल्ली को अब 30 गेंद में 66 रन चाहिए. ट्रस्टन स्टब्स 9 गेंद में 10 रन पर हैं. उनके साथ अभिषेक पोरेल सात गेंद में सात रन पर हैं.
14वें ओवर की पहली गेंद पर 105 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स ने चौथा विकेट गंवा दिया है. ऋषभ पंत 26 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए. अब अभिषेक पोरेल और ट्रस्टन स्टब्स क्रीज पर हैं. पंत को युजवेंद्र चहल ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराया.
12वें ओवर में 97 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. डेविड वॉर्नर 34 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले. वॉर्नर को आवेश खान ने कैच आउट कराया. अब पंत और ट्रस्टन स्टब्स क्रीज पर हैं.
ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर ने तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी कर मैच में दिल्ली कैपिटल्स की वापसी करा दी है. 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 89 रन है. वॉर्नर 43 और पंत 22 रनों पर खेल रहे हैं.
8 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर दो विकेट पर 73 रन है. डेविड वॉर्नर 25 गेंद में 41 रनों पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. वहीं ऋषभ पंत 10 गेंद में 8 रनों पर हैं. दिल्ली को अभी 72 गेंद में जीत के लिए 113 रन बनाने हैं.
सात ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 2 विकेट पर 63 रन हो गया है. डेविड वॉर्नर 20 गेंद में 32 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत आठ गेंद में सात रन पर हैं.
डेविड वॉर्नर पर मार्श और भुई के आउट होने का कोई दबाव नहीं दिख रहा है. वह खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वॉर्नर 16 गेंद में 30 रनों पर हैं. उनके बल्ले से अब तक 2 चौके और 3 छक्के निकले हैं. उनके साथ ऋषभ पंत छह गेंद में पांच रन पर हैं. 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 59 रन है.
पांचवां ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया. इस ओवर में डेविड वॉर्नर ने दो छक्के लगाए. 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 47 रन हो गया है. वॉर्नर 13 गेंद में 20 रन पर हैं. वह अब तक एक चौका और दो छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ ऋषभ पंत चार रन पर हैं.
नांद्रे बर्गर ने दिल्ली कैपिटल्स को एक ओवर में दो झटके दिए. बर्गर ने पहले मिशेल मार्श को बोल्ड किया. मार्श ने 12 गेंद में 23 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने रिकी भुई को शून्य पर आउट कर दिया. अब डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.
3 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 29 रन हो गया है. मिशेल मार्श पांच चौकों की मदद से 23 रन पर खेल रहे हैं. वहीं वॉर्नर सात रन पर हैं.
दूसरा ओवर नांद्रे बर्गर ने किया. इस ओवर में मिशेल मार्श ने 3 चौके जड़े. 2 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 15 रन हो गया है.
ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में सिर्फ दो रन दिए. पहली चार गेंद में कोई रन नहीं आया और अगली दो गेंद पर दो सिंगल आए. दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ओपनिंग आए हैं.
एक समय 8वें ओवर में सिर्फ 36 रनों पर तीन विकेट गंवाने वाले राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए हैं. राजस्थान के लिए रियान पराग ने गेम बदलने वाली पारी खेली. पराग ने सिर्फ 45 गेंद में नाबाद 84 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के निकले. पराग के अलावा अश्विन ने 29, ध्रुव जुरेल ने 20 और शिमरन हेटमायर ने नाबाद 14 रनों की पारी खेली. दिल्ली के सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाया.
19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5 विकेट पर 160 रन हो गया है. रियान पराग 39 गेंद में 59 रन पर खेल रहे हैं. वह अब तक 4 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ शिमरन हेटमायर सात गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 15 रन पर खेल रहे हैं. हेटमायर ने 19वें ओवर में मुकेश कुमार पर एक चौका और एक छक्का लगाया.
18 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5 विकेट पर 145 रन है. रियान पराग 38 गेंद में 58 रन पर खेल रहे हैं. वह अब तक 4 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं.
एनरिक नॉर्टजे की पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद अगली गेंद पर ध्रुव जुरेल आउट हो गए. उन्होंने 12 गेंद में चार चौकों की मदद से 20 रन बनाए. अब शिमरन हेटमायर बैटिंग के लिए आए हैं. पराग और हेटमायर किसी तरह स्कोर को 180 तक ले जाने की कोशिश में रहेंगे.
रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने रनों की रफ्तार एकदम से बढ़ा दी है. 17 ओवर में राजस्थान का स्कोर 4 विकेट पर 138 रन हो गया है. पराग 36 गेंद में 57 पर हैं. वह 4 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. वहीं ध्रुव जुरेल 10 गेंद में 3 चौकों के साथ 16 रन पर हैं. दोनों के बीच 21 गेंद में 48 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
रियान पराग ने सिर्फ 34 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ली है. वह 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 4 विकेट पर 123 रन है. पराग 50 और ध्रुव जुरेल 09 रन पर हैं.
15वां ओवर खलील अहमद ने किया. इस ओवर में कुल 15 रन आए. पराग ने खलील पर एक छक्का और दो चौके जड़े. 15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 4 विकेट पर 108 रन है. पराग 30 गेंद में 40 रन पर हैं. वह अब तक 3 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं.
14वें ओवर में 90 रनों पर राजस्थान ने चौथा विकेट गंवा दिया है. अश्विन 19 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हो गए. वह अक्षर पटेल पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. अब रियान पराग और ध्रुव जुरेल क्रीज पर हैं.
13वें ओवर में कुलदीप यादव पर रियान पराग ने जोरदार छक्का लगाया. राजस्थान का स्कोर अब 3 विकेट पर 88 रन है. अश्विन 28 और पराग 24 रन पर हैं.
12 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर तीन विकेट पर 77 रन हो गया है. अश्विन 16 गेंद में तीन छक्कों के साथ 27 और पराग 19 गेंद में 15 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 28 गेंद में 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
11वें ओवर में एनरिक नॉर्टजे पर रविचंद्रन अश्विन ने दो छक्के जड़े. 11 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर तीन विकेट पर 73 रन हो गया है. अश्विन 12 गेंद में 25 और पराग 17 गेंद में 13 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 22 गेंद में 37 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
10वां ओवर कुलदीप यादव ने किया. इस ओवर में 12 रन आए. रवि अश्विन ने कुलदीप पर गगनचुंबी छक्का लगाया. 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर तीन विकेट पर 58 रन है. अश्विन 8 गेंद में 12 और पराग 15 गेंद में 12 रन पर खेल रहे हैं.
लंबे अरसे के बाद राजस्थान की तरफ से बाउंड्री लगी. 9 ओवर के बाद अब स्कोर तीन विकेट पर 46 रन है. रियान पराग 13 गेंद में एक चौके के साथ 10 रन पर हैं. उनके साथ रवि अश्विन तीन रन पर हैं. अब तक जोस बटलर, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल आउट हो चुके हैं.
राजस्थान ने सिर्फ 36 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया है. जोस बटलर 16 गेंद में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए. बटलर को कुलदीप यादव ने LBW आउट किया. अब रियान पराग और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं. 8 ओवर के बाद स्कोर 38-3 है.
राजस्थान ने बेहद खराब शुरुआत की है. 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 31 रन है. रियान पराग ने चार गेंद खेलने के बाद भी अभी तक खाता नहीं खोला है. वहीं जोस बटलर 11 गेंद में 9 रन पर हैं.
छठे ओवर की पहली गेंद पर राजस्थान रॉयल्स ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. खलील अहमद ने राजस्थान को बड़ा झटका दिया. उन्होंने संजू सैमसन को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. सैमसन 14 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए.
5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 29 रन है. एनरिक नॉर्टजे ने सिर्फ तीन रन का ओवर किया. सैमसन 13 गेंद में 15 और बटलर 11 गेंद में 09 रन पर खेल रहे हैं.
चौथा ओवर मुकेश कुमार ने किया. इस ओवर में संजू सैमसन ने लगातार तीन चौके लगाए. 4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 26 रन है. सैमसन 9 गेंद में 14 और बटलर आठ गेंद में छह रन पर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने बेहद धीमी शुरुआत की है. 3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 12 रन है. जोस बटलर और संजू सैमसन क्रीज पर हैं. दिल्ली के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं.
दूसरे ओवर में मुकेश कुमार ने राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका दिया. मुकेश ने यशस्वी जायसवाल को बोल्ड मारा. वह सात गेंद में पांच रन ही बना सके.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला ओवर खलील अहमद ने किया. इस ओवर में सिर्फ चार रन आए. जोस बटलर तीन गेंद में तीन रन पर हैं. वहीं जायसवाल तीन गेंद में एक रन पर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स के सुपर सब: रोवमैन पॉवेल, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, कुलदीप सेन
दिल्ली कैपिटल्स के सुपर सब: अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, प्रवीण दुबे, कुमार कुशगारा, रसिख डार
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और आवेश खान
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. आज भी हमें एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Live: आज आईपीएल 2024 का 9वां मुकाबला खेला जाएगा. जयपुर के सवाईं मान स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी. इस मैच का टॉम शाम सात बजे होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत साढ़े सात बजे से होगी.
दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. मोहाली में ऋषभ पंत की टीम को पंजाब किंग्स ने हराया था. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ आईपीएल 2024 का आगाज़ किया था. राजस्थान ने अपने पहले मैच में लखनऊ को शिकस्त दी थी.
इस वजह से राजस्थान की जीत लग रही तय!
आईपीएल 2024 के पिछले आठ मैच देखें तो घर पर खेलने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है. इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स इस मैच में जीत दर्ज करेगी. इससे पहले राजस्थान ने जयपुर में ही लखनऊ को हराया था. होम ग्राउंड के एडवांटेज को देखते हुए दिल्ली के खिलाफ भी राजस्थान की जीत के चांस हैं.
सवाईं मान सिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (RR vs DC Pitch Report)
जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. इस सीजन में यहां एक मैच खेला गया था, जो हाई स्कोरिंग रहा था. हालांकि, वो मैच दिन में खेला गया था और आज का मैच नाइट में है. फिर भी पिच में बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. आज भी यहां बल्लेबाजों की मौज हो सकती है.
राजस्थान-दिल्ली मुकाबले की मैच प्रिडिक्शन (RR vs DC Match Prediction)
आईपीएल 2024 के पिछले आठ मैच देखें तो घर पर खेलने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है. इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स इस मैच में जीत दर्ज करेगी. इससे पहले राजस्थान ने जयपुर में ही लखनऊ को हराया था. होम ग्राउंड के एडवांटेज को देखते हुए दिल्ली के खिलाफ भी राजस्थान की जीत के चांस हैं.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (Delhi Capitals Playing XI)
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- रोवमैन पॉवेल या नांद्रे बर्गर
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (Rajasthan Royals Playing XI)
डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद और मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर- यश धुल/पृथ्वी शॉ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -