IPL 2024: LSG पर करोड़ों का बकाया? पुलिस को सिक्योरिटी के लिए नहीं की पेमेंट, जानें दावे का सच
IPL 2024: LSG को इस सीजन कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मैच में 6 हार झेलनी पड़ी, फिर संजीव गोयनका और केएल राहुल विवाद और अब फ्रेंचाइजी पर लखनऊ पुलिस को 10 करोड़ रुपए न देने का आरोप लगा है.
Lucknow Super Giants IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स पर आरोप लगा है कि टीम ने लखनऊ पुलिस को सुरक्षा के लिए दिए जाने वाले 10 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया है. हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
लखनऊ पुलिस पर 10 करोड़ का बकाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ में आईपीएल के 7 मैच खेले गए थे, जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लखनऊ पुलिस पर थी. नियमों के अनुसार, हर मैच के लिए फ्रेंचाइजी यानी लखनऊ सुपर जायंट्स को पुलिस विभाग को 1.25 करोड़ रुपए का भुगतान करना होता है. यह राशि सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के एक दिन के वेतन के बराबर होती है. जानकारी के मुताबिक, सुपर जायंट्स ने अब तक 10 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया है.
पुलिस और गृह विभाग पत्राचार में उलझे
इस मामले में पुलिस और गृह विभाग सिर्फ लिखा-पढ़ी में ही लगा हुआ है. लखनऊ पुलिस के जेसीपी का कहना है कि भुगतान जल्द आ जाएगा, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं, गृह विभाग का कहना है कि उन्होंने पुलिस से भुगतान वसूलने को कहा है.
LSG मालिक की बदसलूकी भी चर्चा में
दूसरी ओर, आईपीएल के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका द्वारा खिलाड़ी केएल राहुल के साथ मैदान पर की गई बदसलूकी भी चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने गोयनका के इस रवैये की आलोचना की है.
बता दें कि लखनऊ की टीम आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल छठे नंबर पर है. उसने 12 मैच खेले हैं और इस दौरान 6 में जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: PBKS vs RCB: कोहली का जवाबी हमला, गन सेलिब्रेशन से दिया Rilee Rossouw को करारा जवाब!