IPL 2024, Sarfaraz Khan: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का बिगुल बज चुका है. आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च, 2024 से खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले सरफराज आईपीएल 2024 में खेलते दिख सकते हैं.
बता दें कि सरफराज को ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था. आईपीएल 2024 की नीलामी पिछले साल दिसंबर में हुई थी. तब अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल सरफराज अनसोल्ड रहे थे. हालांकि, अब सरफराज इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं. ऐसे में वह कैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अब खबर आ रही है कि वह आईपीएल 2024 में भी खेलते दिख सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरफराज खान को गुजरात टाइटंस से बुलावा आ सकता है. दरअसल, गुजरात के अनकैप्ड खिलाड़ी रॉबिन मिन्ज बाइक एक्सीडेंट में चोटिल होने के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि उनकी जगह सरफराज खान गुजरात की टीम में शामिल हो सकते हैं. गुजरात ने रॉबिन को 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था.
आईपीएल में खेलने को बेताब हैं सरफराज
गौरतलब है कि नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले सरफराज खान आईपीएल में खेलने के लिए बेताब हैं. 26 साल के सरफराज ने भी आईपीएल में एंट्री की उम्मीद नहीं छोड़ी है. हाल ही में सरफराज खान ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा था कि आईपीएल का सीजन काफी लंबा होता है. मैं भले ही अभी आईपीएल का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन अगर कभी कॉल आती है तो उसके लिए अब्बू ने पूरी तैयारी कर रखी है. मुझे घर जाते ही प्रैक्टिस शुरू करनी है. आईपीएल की तैयारी के साथ-साथ रेड बॉल क्रिकेट को भी साथ लेकर चलना है.
यह भी पढ़ें-
WPL 2024: आज खिताब के लिए भिड़ेंगी RCB और दिल्ली, मैच से पहले जानिए किसकी होगी जीत?