IPL 2024 Schedule Release Live: होली से पहले मचेगा रनों का हुड़दंग, 22 मार्च से आईपीएल 17 का आगाज

IPL 2024 Schedule Announcement Live: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के शेड्यूल से जुड़े हुए सभी अपडेट्स हासिल करने के लिए एबीपी न्यूज को फॉलो करें.

प्रवीण Last Updated: 22 Feb 2024 06:37 PM
IPL 2024 Schedule Release Live: धोनी और कोहली के बीच होगी टक्कर

आईपीएल सीजन 17 के पहले मैच में आरसीबी की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. मतलब ये हुआ कि धोनी और विराट कोहली के मुकाबले से आईपीएल का 17वां सीजन शुरू होने जा रहा है. इस मैच के जरिए करीब दो महीने बाद विराट कोहली मैदान पर वापसी करते हुए नज़र आएंगे. यह विराट कोहली का दूसरी बार पिता बनने के बाद पहला मुकाबला भी होगा.

IPL 2024 Schedule Release Live: 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी हुआ

बीसीसीआई ने पहले फेज में 22 मार्च से 7 अप्रैल तक शेड्यूल जारी किया है. 7 अप्रैल को लखनऊ और गुजरात की टक्कर होगी. बाकी मैचों का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान होने के बाद सामने आएगा. 

IPL 2024 Schedule Release Live: चेन्नई में खेला जाएगा पहला मैच

सीएसके और आरसीबी के बीच होने वाला ओपनिंग मैच चेन्नई में खेला जाएगा. पहले फेज में जो शेड्यूल जारी हुआ है उसमें 4 डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे. अभी बीसीसीआई की ओर से 7 अप्रैल तक खेले जाने वाले मैचों का शेड्यूल ही जारी किया है.

IPL 2024 Schedule Release Live: सीएसके और आरसीबी के बीच होगा पहला मैच

आईपीएल के 17वें सीजन का पहला मैच 22 मार्च से खेला जाएगा. ओपनिंग मैच में आरसीबी की टक्कर पिछले साल की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. हालांकि अभी 21 मैचों का शेड्यूल ही जारी किया जाएगा. बाकी मैचों का शेड्यूल दूसरे फेज में जारी होगा. लोकसभा चुनाव की पोलिंग की तारीख सामने आने के बाद ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल 17वें सीजन के दूसरे फेज का शेड्यूल जारी करेगी.

5.30 बजे जारी होगा आईपीएल का शेड्यूल

आईपीएल 17 का शेड्यूल अब से कुछ ही देर बाद 5.30 बजे जारी होगा. शेड्यूल हालांकि दो फेज में जारी होगा. आज शुरुआती 15 मैचों का शेड्यूल ही जारी हो सकता है.

नमस्कार!
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको आईपीएल के 17वें सीजन के शेड्यूल से जुड़ी हुई जानकारी मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट हासिल करने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का शेड्यूल आज जारी होना है. बीसीसीआई ने जानकारी देकर बताया है कि शाम 5.30 बजे आईपीएल के 17वें सीजन का शेड्यूल जारी किया जाएगा. हालांकि लोकसभा चुनाव की वजह से शुरुआती 15 मैचों का शेड्यूल ही आज जारी होने की उम्मीद है. बाकी बचे हुए मैचों का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद सामने आने की उम्मीद है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण धूमल ने साफ कर दिया था कि दूसरे फेज का शेड्यूल पोलिंग की तारीख सामने आने के बाद ही जारी होगा.


हालांकि अरुण धूमल ने 22 मार्च से आईपीएल का 17वां सीजन शुरू होने के संकेत दिए थे. पहले फेज में हर टीम के शुरुआती दो मैचों का शेड्यूल जारी हो सकता है. अरुण धूमल ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था, ''लोकसभा चुनाव के बीच हम आईपीएल का आयोजन भारत में ही करवा रहे हैं. 2019 में भी हम भारत में लोकसभा चुनाव के बीच आईपीएल का आयोजन सफलतापूर्वक करवाने में कामयाब रहे थे. इस बार भी हम उसी प्लान पर आगे बढ़ रहे हैं. हम चुनाव आयोग और होम मिनिस्ट्री के साथ मिलकर बात करेंगे और आईपीएल के दूसरे फेज का शेड्यूल उसी के मुताबिक जारी करेंगे.''


इससे पहले तीन बार लोकसभा चुनाव और आईपीएल का टकराव हुआ है. पहली बार 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट किया गया था. उस वक्त पूरा सीजन ही दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. इसके बाद 2014 में बीसीसीआई ने लोकसभा चुनाव की वजह से आईपीएल को दो फेज में बांट दिया. पहला फेज यूएई में खेला गया था, जबकि दूसरे फेज का आयोजन भारत में ही हुआ था. हालांकि 2019 में बीसीसीआई ने भारत में ही लोकसभा चुनाव के बीच आईपीएल का आयोजन करवाया. बीसीसीआई ने उस वक्त जिन राज्यों में जब पोलिंग हुई उस वक्त वहां मैचों का आयोजन नहीं करवाया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.