IPL 2024 Schedule: आईपीएल 17 का शेड्यूल एक बार में नहीं होगा जारी, देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव
IPL 2024: लोकसभा चुनाव की वजह से आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव देखने को मिलेगा. शेड्यूल को पोलिंग की तारीख के हिसाब से मैनेज किया जाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 के शेड्यूल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. आईपीएल 17 का शेड्यूल एक बार में जारी नहीं होगा, बल्कि इसे पेज वाइस जारी किया जाएगा. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन आईपीएल 17 का शेड्यूल बनाने में व्यस्त हैं और जल्द ही शेड्यूल को जारी किया जा सकता है. लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से इस बार आईपीएल का शेड्यूल एक बार में जारी नहीं होगा.
हालांकि लोकसभा चुनाव के बावजूद आईपीएल का 17वां सीजन भारत में ही खेला जाएगा. न्यूज 18 की रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से दावा किया गया, ''आईपीएल का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. काफी कुछ तय हो चुका है. लेकिन फाइनल घोषणा होम मिनिस्ट्री और इलेक्शन कमीशन से अनुमति मिलने के बाद ही की जाएगी.''
2019 में भी लोकसभा चुनाव के बावजूद आईपीएल का आयोजन भारत में ही हुआ था. न्यूज 18 से बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ''सभी टीमों के शुरुआती मैचों का शेड्यूल पहले जारी किया जाएगा. फिल पोलिंग के बारे में जैसे ही तस्वीर साफ होगी सभी टीमों के बाकी बचे हुए मैचों का एलान किया जाएगा.''
वर्ल्ड कप के चलते मैनेज होगा वर्क लोड
मार्च के अंत तक आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत हो सकती है. फिलहाल टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं. टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को कुछ दिन का आराम भी दिया जाएगा.
इतना ही नहीं बीसीसीआई इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के मद्देनज़र खिलाड़ियों का वर्क लोड मैनेज करने पर भी ध्यान देगी. आईपीएल का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जा सकता है. 5 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप से पहले भारतीय खिलाड़ियों को तैयारी के लिए 8 से 10 दिन का वक्त मिलेगा. हालांकि जिन भी खिलाड़ियों की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगी उन्हें वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए पहले ही अमेरिका भेजा जा सकता है.