IPL 2024 Schedule: हर साल की तरह 2024 में भी आईपीएल खेला जाएगा. इस बार आईपीएल का 17वां सीज़न होगा. लेकिन इस बार भारत में 2024 के लोकसभा यानी आम चुनाव भी होने हैं, जो हर पांच साल में होते हैं. आम चुनाव के चलते आईपीएल शेड्यूल जारी करने में देरी हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल का शेड्यूल उसके बाद जारी किया जाएगा, जब भारतीय चुनाव आयोग जनरल इलेक्शन की तारीखों का एलान कर देगा. 


न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ के मुताबिक, आईपीएल की गर्विंग काउंसिल 2024 में होने वाले टूर्नामेंट के शेड्यूल का एलान तभी करेगी, जब भारतीय चुवान आयोग की ओर से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीख तय कर दी जाएगी. आम चुनाव के ज़रिए भारत में प्रधानमंत्री का चुनाव होता है.


वहीं तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इलेक्शन के चलते 2024 का आईपीएल या तो पूरी तरह या फिर आधा टूर्नामेंट भारत के बाहर हो सकता है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आईपीएल पूरी तरह से इंडिया में होगा या नहीं, इस बात का फैसला भी आम चुनाव की तारीखों के बाद ही होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि कब हमें टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल देखने को कब मिलेगा. 


बेकरार हैं फैंस, 19 दिसंबर को होगा ऑक्शन 


आईपीएल को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के अंदर एक अलग ही जज्बा देखने को मिलता है. हार बार की तरह इस बार भी फैंस जानने के लिए बेकरार हैं कि कब हमें टूर्नामेंट का पहला मुकाबला देखने को मिलेगा. आईपीएल 17 से पहले उसके लिए 19 दिसंबर, 2023 को ऑक्शन होगा, जहां कई खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस बार देखना दिलचस्प होगा कि सबसे महंगी बोली किसकी लगती है. पिछले ऑक्शन (आईपीएल 2023 के लिए) में इग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन ने टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी होना का रिकॉर्ड बनाया था, जिन्हें पंबाज किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये की कीमत देकर अपने नाम किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS Pitch Report: स्पिनर्स का बोलबाला, बल्लेबाज़ों के लिए खतरा? जानिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टी20 की पिच रिपोर्ट