IPL 2024: UAE में नहीं बल्कि भारत में ही खेला जाएगा दूसरा लेग, जय शाह ने किया कंफर्म!
IPL 2024: खबरें आ रही थीं कि आईपीएल 2024 का दूसरा लेग भारत में नहीं बल्कि यूएई में खेला जाएगा, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इन सभी अटकलों को खारिज कर दिया है.
![IPL 2024: UAE में नहीं बल्कि भारत में ही खेला जाएगा दूसरा लेग, जय शाह ने किया कंफर्म! IPL 2024 Second leg will be played in India not in UAE bcci secretary Jay Shah confirmed IPL 2024: UAE में नहीं बल्कि भारत में ही खेला जाएगा दूसरा लेग, जय शाह ने किया कंफर्म!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/16/bc43e9a0746d2abffe88201496a2decf1710600122621143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 Will Not Shift In UAE: भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, आईपीएल 2024 का पूरा आयोजन देश में ही होगा. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि आईपीएल 2024 का दूसरा लेग यूएई में खेला जाएगा, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है.
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई सचिव जय शाह के हवाले से कंफर्म किया है कि आईपीएल 2024 का दूसरा लेग भी देश में ही खेला जाएगा. दरअसल, देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की वजह से अभी तक आईपीएल 2024 के 21 मैचों के शेड्यूल का एलान किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि आईपीएल 2024 का आयोजन विदेश में नहीं किया जाएगा. यह स्पष्टीकरण उन रिपोर्ट्स के बाद आया है, जिसमें भारत में आम चुनावों के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में लीग को शिफ्ट करने का दावा किया गया था.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईपीएल 2024 के दूसरे लेग को देश के बाहर शिफ्ट करने से इनकार कर दिया है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कुछ आईपीएल टीमों ने आगामी चुनावों के कारण मैचों के स्थानांतरण का अनुरोध किया था, और यहां तक कि दावे भी थे कि बीसीसीआई के सदस्य यूएई में आईपीएल के दूसरे हिस्से को आयोजित करने की संभावना तलाश रहे थे. हालांकि, जय शाह के बयान से इन अटकलों पर विराम लग गया है.
लोकसभा चुनावों की तारीखों का हो गया एलान
बता दें कि आज (शनिवार, 16 मार्च) को चुनाव आयोग ने लोक सभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरण में 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग होगी. 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक फेज में वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
IPL 2024 हार्दिक के जाने का गुजरात टाइटंस के कोच को नहीं कोई दुख, दे डाला चौंकाने वाला बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)