Shubman Gill's Reaction On Captaincy: आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमों में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले. गुजरात के लिए शुरुआती दोनों सीज़न में कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या ने टीम का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस का दामन थाम लिया, जिसके बाद गुजरात की टीम ने शुभमन गिल को नए कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया. अब गिल ने गुजरात की कप्तानी मिलने पर रिएक्शन दिया गया है.
गिल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मुझे गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने पर गर्व है और मैं फ्रेंचाइज़ी को मुझ पर इतनी शानदार टीम की कमान संभालने के लिए भरोसा जताने के लिए पर्याप्त शुक्रिया अदा नहीं कर सकता. चलो इसे यादगार बनाते हैं."
बतौर बल्लेबाज़ दोनों सीज़न गुजरात के लिए कारगर रहे शुभमन गिल
शुभमन गिल बल्लेबाज़ के रूप में दोनों सीज़न में गुजरात टाइटंस के लिए काफी कारगर रहे. गुजरात की टीम ने 2022 में आईपीएल डेब्यू किया था और पहले ही सीज़न में चैंपियन बन टीम ने इतिहास रच दिया था. इसके बाद अगले सीज़न में गुजरात रनरअप रही थी. दोनों ही सीज़न में शुभमन गिल ने टीम के लिए अहम किरादार अदा किया था.
2022 के सीज़न में गिल ने गुजरात के लिए 16 मैचों में 34.50 की औसत और 132.33 के स्ट्राइक रेट से 483 रन स्कोर किए थे. फिर अगले सीज़न यानी 2023 में गिल टूर्नामेंट के हाई स्कोरर रहे थे. उन्होंने गुजरात के लिए 17 मैचों में 59.33 की औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए थे.
अब तक ऐसा रहा शुभमन गिल का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि गिल अब तक अपने करियर में 91 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने 2018 में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने 88 पारियों में 37.7 की औसत और 134.07 के स्ट्राइक रेट से 2790 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...